अल्मोड़ा—गांव से हर हाल में भगाए जाएंगे भूमाफिया भूमि बचाओ संघर्ष समिति की बैठक में लिया गया निर्णय 13 मई को निकलेगी भूमि बचाओ रैली

अल्मोड़ा- पर्वतीय क्षेत्रों में ग्रामीण इलाकों की भूमि पर अब भूमाफिया की नजर पड़ गई है भूमाफिया गांव में की भूमि को औने पौने दामों में खरीद रहे हैं ऐसा ही एक मामला नगर से लगे फलसीमा गांव से सामने आए हैं जहा ग्रामीणों ने गांव में भू माफियाओं के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है।भूमि बचाओ संघर्ष समिति फलसीमा की ओर से बैठक में निर्णय लिया गया कि गांव से भू-माफिया को हर हाल में लगाएंगे गांव की जमीन भू माफिया के हाथों नई बिकने दी जाएगी।

बैठक में  निर्णय लिया गया कि भूमि बचाओ भूमाफिया भगाओ को लेकर 13 मई को गांधी पार्क से रैली निकाली जाएगी समिति ने इस रैली में अधिक से अधिक लोगों से जुड़ने की अपील की है समिति का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों में भू माफियाओं की बढ़ती घुसपैठ और उसको लेकर सरकार और हमारे चुने हुए जनप्रतिनिधियों की चुप्पी अपने आप में बहुत बड़े सवाल खड़ा करती है।उन्होंने कहा कि अब जनता के पास सड़क पर उतरने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। बैठक में अल्मोड़ा व खास प्रजा क्षेत्र में भी रैली को सफल बनाने के लिए सघन जन संपर्क अभियान चलाने का फैसला लिया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड के अनेक जन संगठनों व आंदोलनकारियों ने इस रैली में शामिल होने की सूचना दी है और उत्तराखंड के अनेक जन संगठनों ने अपने अपने क्षेत्रों से भी आंदोलन के समर्थन में ज्ञापन देने की अपील की है।


बैठक में भूमि बचाओ संघर्ष समिति फलसीमा के बिशन सिंह बिष्ट, बलवंत सिंह बिष्ट, विनोद सिंह बिष्ट, किशन सिंह बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट के साथ एडवोकेट जीवन चंद्र उपपा महासचिव नारायण राम उत्तराखंड छात्र संगठन की भावना पांडे ने भी संबोधित किया।बैठक में जनता से राज्य की अस्मिता की रक्षा के लिए रैली को सफल बनाने हेतु तन मन धन से सहयोग करने की अपील भी की गई।

बैठक में लक्ष्मण सिंह बिष्ट, संतोष बिष्ट, रेखा बिष्ट, मदन मोहन सिंह बिष्ट, सरोज बिष्ट, दीपा बिष्ट, कमला बिष्ट, सरस्वती देवी, हिमांशु बिष्ट, कमल सिंह बिष्ट समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *