नालागढ़…लैंड माफिया:रेरा के पंजीकरण के बिना चल रहा बीबीएन में जमीन खरीद-फरोख्त का कारोबार!,छोटी बड़ी मछलियों के नाम होंगें उजागर!
बीबीएन । (ब्यूरो)प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में इन दिनों लैंड माफिया काफी सक्रिय चल रहा है और बिना किसी सरकारी अनुमति से क्षेत्र में अवैध कालोनियां काटने की जद्दोजहर जारी है कहीं कुछ जमीन खरीद कर सरकारी भूमि पर अवैध कॉलोनियां काटी जा रही है तो कहीं अवैध तरीके से जमीन को खरीदा और बेचा जा रहा है.
और ना तो सरकार व रेरा से अनुमति ली जा रही है और ना ही रेरा में रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है और सरकार को भी करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है आपको बता दें कि काफी लंबे समय से यह लैंड माफिया क्षेत्र में सक्रिय है और जमीनों को कम दामों में खरीद कर कॉलोनी काटने के नाम पर करोड़ों रुपया का मुनाफा लेने में लगा हुआ है। लेकिन जो लोग कॉलोनी खरीदते हैं उन्हें किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिल पाती है।
हालांकि इस बारे में क्षेत्र के काफी लोगों द्वारा स्थानीय प्रशासन के माध्यम से सरकार को शिकायतें भी की, लेकिन सूत्रों की मानें तो सरकारी विभागों के अधिकारियों की लैंड माफिया के साथ मिलीभगत होने के चलते अब तक इस लैंड माफिया पर कार्रवाई नहीं की गई है लेकिन अब यह मामला सत्यमेव जयते के पास आ गया है और हमारी टीम जल्द ही पूरे तथ्यों के साथ इस बड़े लैंड माफिया का खुलासा करने जा रही है ।
सत्यमेव जयते की पड़ताल में क्षेत्र के कई नामी सफेद पोछों के भी चेहरे से नकाब उतरेगा और इसमें कई छोटी बड़ी मछलियाँ भी उजागर होंगी।