अल्मोड़ा—- बीते शाम को गुमशुदा नाबालिग बालक को पुलिस ने धारानौला क्षेत्र से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया
अल्मोड़ा- अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा में सूचना दी कि उनका 14 वर्षीय भतीजा जो कुछ चंचल प्रवृति का है। किसी बात पर डांटने पर नाराज होकर दिनांक- 30.05.2023 की रात्रि में घर से 1500 रुपये लेकर कही चला गया। जिसकी हमने काफी ढूढ़ खोज कर ली है लेकिन उसका कही कुछ पता नही चल पा रहा है, रात्रि का समय होने के कारण बालक के साथ किसी अनहोनी की आशंका को लेकर घर पर सभी परिजन परेशान हैैं।
मामला नाबालिग बालक के गुमशुदगी का होने पर कोतवाली अल्मोड़ा में तत्काल एफआईआर पंजीकृत की गई तथा परिजनों की परेशानी/मनोस्थिति व मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा संजय पाठक द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्त चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बालक की तलाश हेतु निर्देशित करते हुए स्वयं भी थाने के पुलिस बल को साथ लेकर बालक की तलाश हेतु नगर क्षेत्र में रवाना हुए।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा संजय पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बालक की सभी संभावित स्थानों, टैक्सी/बस स्टेंड, रैन बसेरा/धर्मशालाओं व पार्क आदि में तलाश करते हुए, वाहनों की सघन चेकिंग कर वाहन चालकों व लोगों से पूछताछ की गयी तथा नगर के सभी सीसीटीवी कैमरों का गहनता से अवलोकन किया गया। पुलिस टीम द्वारा खोजबीन जारी रखते हुए कड़ी मेहनत व अथक प्रयासों से गुमशुदा बालक को आज दिनांक- 31.05.2023 की प्रातः धारानौला क्षेत्र से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपने बालक को सकुशल पाकर परिजनों ने पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।