बागेश्वर न्यूज : कर्फ्यू के दौरान जनरल स्टोर खोले बैठे शाह जी पर मुकदमा दर्ज, अब तक 9102 लोगों पर हो चुकी है कार्रावाई
बागेश्वर। कोरोना कर्फ्यू के दौरान बागनाथ गली तल्ली बाजार स्थित एक एक जनरल स्टोर स्वामी परदुकान खोल कर सामान बेचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने बागनाथ गली तल्ली बाजार में देखा कि एक व्यक्ति जनरल स्टोर की दुकान खोलकर लोगों को सामान बेच रहा है। इस पर पुलिस टीम शीघ्र ही दुकान पर गई तथा दुकानदार दीपक शाह उर्फ दीप लाल शाह, निवासी बागनाथ वार्ड, तल्ली बाजार के खिलाफ कोविड कर्फ्यू तोड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर दिया। पुलिस का कहना है कि शाह ने कोविड गाइडलाइन की जानकारी होने केबावजूद जानबूझकर अपनी दुकान खोली थी।
बागेश्वर में कोविड संक्रमण के दौरान जनपद पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर अब तक 20 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किये जाने के साथ ही लगभग 9102 लोगों के विरुद्ध अन्य कार्यवाही की गई। इस दौरान जनपद पुलिस द्वारा आम जनमानस को 14727 फेस मास्क भी वितरित किये गए। पुलिस की टीम में एसएसआई खस्टी बिष्ट और एसआई निशा पांडे श्याामिल थीं।