सोलन ब्रेकिंग : पकड़ा गया अंतरराज्यीय बाइक लिफ्टर गिरोह का सरगना
सोलन। कुछ दिन पहले सोलन पुलिस द्वारा पकड़े गए अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों से पूछताछ के बाद पुलिस ने अब उस गिरोह का मुखिया दबोच लिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नेपाल—उत्तर प्रदेश की सीमा से लगभग साढ़े लाख रुपये कीमत की एक केटीएम बाइक भी बरामद कर ली है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नाहन पुलिस थाने में भी एक मुकदमा दर्ज है।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों पुलिस ने नेपाल निवासी युवकों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था जो सोलन व सिरमौर जिलों से बाइकों को उठाकर नेपाल पहुंचा कर बेच दिया करते थे। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उन्हें अदालत में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लिया और उनसे गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे जानकारी जुटई।
इसी तहकीकात को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने अब गिरोह के सरगना 42 वर्षीय मनोज उर्फ मनु को सोलन के जाबली से गिरफ्तार किया है| मनु भी नेपाल का ही रहने वाला है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि मनोज के के विरुद्ध सिरमौर जिले के नाहन थाने में चोरी का एक मामला दर्ज है।
मनोज को पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से उसे 15 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। एसपी के अनुसार इन आरोपियों ने सोलन जिले के कई इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है, जिसमें से एक मोटरसाईकिल लगभग साढ़े तीन लाख रुपये की केटीएम 350सीसी को इस आरोपी की निशानदेही पर नेपाल— उत्तरप्रदेश सीमा से बरामद कर लिया गया है। अभी तक गैंग के 3 सदस्य गिरफ़्तार किए जा चुके है। मामले में जांच अभी जारी है।