अल्मोड़ा …………जेल में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन बंदियों को दी गई महत्वपूर्ण विधिक जानकारियां
अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के मागदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री शचि शर्मा द्वारा दिनांक 16/08/2023 को जिला कारागार, अल्मोड़ा में जेल समीक्षा दिवस के अवसर पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें बंदियों को उनके अधिकार, प्ली बारगेनिंग, रेमिशन और कम्युटेशन बंदियों के मूल अधिकार, अन्य विधिक अधिकारों, सामाजिक, मानसिक और शारीरिक संकट पैदा करने वाली नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव, स्वच्छता के महत्व, नालसा(वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी सेवाएं) योजना, 2016 साइबर अपराध, इंटरनेट और सोशल मीडिया धोखाधड़ी/घोटालों आदि विषयों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी ।
सभी बंदियों की समस्याओं को सुना गया तथा कतिपय बंदियों को विधिक सहायता हेतु परामर्श दिया गया। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि यदि बंदी को अपने मामले में पैरवी हेतु अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकते हैं।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा जिला कारागार में स्थित बैरकों, रसोईघर, खाद्य समाग्री, चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात् सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा जिला कारागार में स्थित लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रिटेनर अधिवक्ता श्री मनोज सिंह बृजवाल,पैरा लीगल वालंटियर नीता नेगी, जेल पैरा लीगल वालंटियर सुन्दर रौतेला उपस्थित रहे।