भीमताल…श्रमिक समस्या को लेकर कांग्रेसी नेता मनोज शर्मा ने भेजा भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड सचिव को पत्र

भीमताल। कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने श्रम आयुक्त के माध्यम से उत्तराखंड के भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के सचिव को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि श्रम बोर्ड ” के तहत श्रमिकों के पंजीकरण कराए जाते है परन्तु लंबे समय से अधिकांश श्रमिकों के पंजीकरण निरस्त कर दिए जा रहे है और दोबारा रजिस्ट्रेशन का विकल्प भी उनको नहीं दिया जा रहा है।

हैदराबाद…ब्रेकिंग : पब में पार्टी से लौट रही नाबालिगा से पांच नाबालिग लड़कों ने मर्सिडीज में किया गैंग रेप, एक आरोपी विधायक का बेटा, दूसरा अल्पसंख्यक बोर्ड के अध्यक्ष का बेटा

जबकि होना यह चाहिए कि विभाग या विभाग से अधिकृत कोई एजेंसी उनके आवेदन फार्म जमा करते समय आवेदनपत्र को गम्भीरता से जांचे और श्रमिकों को पूर्ण जानकारी दे कर आवेदन जमा करे। आवेदक, आवेदन शुल्क देकर आवेदन फॉर्म जमा करवाते है, विभाग अधिकांश फॉर्म को निरस्त कर देता है। जिससे श्रमिकों को आर्थिक व मानसिक चोट पहुच रही है। मनोज शर्मा ने कहा कि गरीब श्रमिक मेहनत मजदूरी करे या विभाग के चक्कर लगाए । मनोज शर्मा ने कहा कि श्रमिकों की स्थिति को देखते हुए पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल किया जाय और तत्काल प्रभाव से जिन श्रमिको के फॉर्म निरस्त किये गए है, उन्हें आवेदन पत्र की कमी से अवगत कराया जाए।

हल्द्वानी…पांच सौ रूपये की उधारी नहीं लौटाई तो पिता पुत्र ने इतना पीटा कि कर्जदार मर गया

उन्होंने आगे कहा है कि विगत कुछ महीने से गरीब श्रमिकों के बच्चों की शादी व शिक्षा के लिए मिलने वाली अनुदान की राशि भी समय पर नही आ रही है, जबकि आवेदन जमा होने के एक सप्ताह के अंदर अनुदान राशि उनको मिल जानी चाहिए। उन्होंने कहाहै कि गरीब को इस अनुदान राशि से बड़ी उम्मीद होती है।
उन्होंने आगे कहा है कि पिछले लगभग 3 वर्षों से तकनीकी वर्ग से जुड़े श्रमिको को टूल किट भी व अन्य सामग्री भी वितरित नही हो पाई है। मनोज शर्मा ने तत्काल उक्त मागों को पूर्ण करने की मांग की ।

यह भी पढ़ें 👉  शाबास…राष्ट्रीय संगोष्ठी में सोलन के नौणी विश्वविद्यालय ने जीते छह पुरस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *