जान पर भारी, निर्माण कार्यां में लापरवाही : लालकुआं गौला रोड पर निर्मार्णाधीन दुकान का गिरा लिंटर, एक मजदूर बुरी तरह से घायल
लालकुआं। लालकुआं में जगह—जगह हो रहे निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। कल दोपहर अचानक हुए हादसे में मजदूर पर लेंटर का एक हिस्सा गिर गया। क्षेत्रवासियों ने समय श्रमिक को मलबे से निकाल लिया। मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार लालकुआं के रेलवे क्रॉसिंग के पास गौला रोड पर एक दुकान मे निर्माण कार्य चल रहा है। जहाँ एक मजदूर सुरेश तिवारी निवासी राजीव नगर बंगाली कॉलोनी लालकुआं बिना सुरक्षा साधनों के निर्माण कार्य कर रहा था कि अचानक लेंटर का एक हिस्सा भरभरा कर मजदूर के ऊपर गिर गया। जिसके बाद मजदूर जोर जोर से चिल्लाने लगा।
मजदूर की आवाज सुन कर आसपास के दुकानदार राजू उर्फ इस्मईल निवासी हाथीखाना और उनके साथियों ने बमुश्किल मलवे से मजदूर को बाहर निकाला। जिसके बाद मजदूर को उपचार के लिये ले गये। जब ये हादसा हुआ तब दुकान स्वामी भी वहाँ मौजूद नहीं था ।
उत्तराखंड न्यूज : अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में नवरात्र के दौरान सूबे में मनेगा अन्नोत्सव
गौरतलब है बीते कुछ दिन पूर्व भी हल्दूचौड़ मे एक मजदूर की निर्माण कार्य करने के दौरान दब कर लालकुआं हाथीखाना निवासी युवक की मौत हो गई थी, लेकिन एक हादसा होने के बाद भी किसी निर्माणकर्ता के द्वारा बिना सेफ्टी के मजदूरों से कार्य कराया जा रहा है।
साथ ही प्रशासन ने भी एक हादसा होने के बाद भी सबक नहीं लिया अब देखना होगा ऐसे लापरवाह निर्माण कार्य कराने वाले दुकानदारों के विरुद्ध प्रशासन क्या कार्यवाही करता है ।