हल्द्वानी…दिल्ली स्कूल के आडिटोरियम कल से लगेगा साहित्य मेला, 40 से ज्यादा रचनाकार होंगे आपके आमने
हल्द्वानी। लिटरेचर फेस्टिवल आगामी 2 और 3 जुलाई को रामपुर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा । शुक्रवार को लिटरेचर फेस्टिवल की संपूर्ण तैयारियों की जानकारी देते हुए आयोजकों ने पत्रकारों को बताया कि हल्द्वानी लिटरेचर फेस्टिवल में देश भर से 40 से अधिक लेखक, उपन्यासकार, कथाकार, विचारक तथा वरिष्ठ पत्रकार व समसामयिकी क्षेत्र से जुड़े प्रबुद्ध जन प्रतिभाग करेंगे ।
दो दिवसीय हल्द्वानी लिटरेचर फेस्टिवल की कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि लिटरेचर फेस्टिवल का शुभारंभ शनिवार प्रातः 10:00 बजे पद्मश्री डॉ यशोधर मठपाल करेंगे, जिसके पश्चात प्रथम दिन परिचर्चाओ के 8 सत्र आयोजित होंगे, जिनमें एथिकल हैकर अंशुल सक्सेना, वैभव पांडे, लेखक ललित मोहन रयाल, लेखक चंद्रशेखर जोशी, प्रमोद शाह, शांतनु गुप्ता, हितेश शंकर, सबरीश, जयंती रंगनाथन, कंचन पंत, मंजरी बलुटिया, लक्ष्मण सिंह बटरोही, मनोज पांडे, हेम पंत, आशुतोष सिंह, राजीव तुली, योगेश राणा, अनुराग पुनेठा, रणधीर अरोरा, शैलेंद्र प्रताप सिंह, गणेश जोशी, महेश दत्त, मनमोहन जोशी विभिन्न सत्रों में परिचर्चा में भाग लेंगे ।
हल्द्वानी…राजनीति : साहू बोले— हम चाहते हैं फांसी के फंदे पर लटके कन्हैया लाल के हत्यारे
इसके अलावा 3 जुलाई रविवार को लिटरेचर फेस्टिवल के द्वितीय दिन प्रातः 10:00 बजे से विभिन्न परिचर्चा के सत्रों में संगीतकार विजय अकेला, कवियत्री गौरी मिश्रा, लेखक कौस्तुभ आनंद चंदोला, अमृता पांडे, दीपक उपाध्याय, रंजना शाही, प्रितपाल कौर, सोनाली मिश्रा, सर्जना शर्मा, विजय त्रिवेदी, अशोक श्रीवास्तव, अनुराग पुनेठा, रणवीर सिंह चौहान, ऋचा अनिरुद्ध, डीजीपी अशोक कुमार, कादंबिनी शर्मा, हितेश शंकर, सतीश शर्मा प्रतिभाग करेंगे तथा लिटरेचर फेस्टिवल का समापन और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम पद्मश्री मालिनी अवस्थी द्वारा किया जाएगा ।
उत्तराखंड…कहानी फिल्मी है: शादी की रात ही जेवरात लेकर गायब हुई दुल्हन
हल्द्वानी लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजकों ने बताया कि इस लिटरेचर फेस्टिवल में लेखक कौस्तुभ आनंद चंदोला की दो पुस्तकें “गर्म राख” और “प्रेत मां” तथा लेखक चंद्रशेखर जोशी की “दीवार पर पीपल” पुस्तक का विमोचन किया जाएगा । लिटरेचर फेस्टिवल का संचालन मशहूर टीवी एंकर प्रीति बिष्ट और स्वाति कपूर द्वारा किया जाएगा ।
लालकुआं…300 घरों को खाली करने के नोटिस चिपकाया
प्रेस वार्ता में हल्द्वानी लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजन कर्ताओ में दिनेश मानसेरा, रंजना शाही, अवनीश राजपाल, दिनेश पांडे, शमित टिक्कू, प्रवीण रौतेला, मनमोहन जोशी, शोभित अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे ।