अल्मोड़ा— स्थानीय विधायक और विभाग सोए गहरी नींद जर्जर पड़ी रानीधारा रोड कैसे होगी ठीक टूटे हुए मार्ग पर बाल-बाल बचे कार सवार बड़ी दुर्घटना होने से बची कौन जिम्मेदार- मोनू साह
अल्मोड़ा-लंबे समय से जर्जर पड़ी रानी धारा रोड को ठीक करने की लगातार मांग की जा रही है लेकिन स्थानीय विधायक सहित विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है लगता है इन विभाग और विधायक के कानों में लोगों की आवाज नहीं पहुंच रही है या यूं कहें कि लोगों की इस परेशानी को लगातार अनदेखा किया जा रहा है।
लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद वह भाजपा नगर अध्यक्ष अमित शाह मोनू ने बताया कि आज शाम लगभग 5:00 बजे रानीधारा ग्रेस स्कूल के पास सड़क के टूटे हुए हिस्से में कार का आगे का पहिया धस गया और कार दुर्घटनाग्रस्त होते होते बची। उनके द्वारा मौके पर पहुंचकर तत्काल कार को सड़क में लाने के लिए क्रेन की व्यवस्था की गई।
उन्होंने बताया कि लगातार उनके द्वारा संबंधित विभाग एवम जनप्रतिनिधियों से रानीधारा सड़क के टूटे हिस्से को सही करने की बात की जा रही है लेकिन विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।उन्होंने कहा कि दिनाक 19 मई को रानीधारा ग्रेस स्कूल के पास टूटी हुई सड़क का स्थानीय विधायक सहित प्रांतीय खंड,जल संस्थान ,जल निगम,नगर पालिका के सभी अधिकारियों ने एक संयुक्त निरीक्षण किया था। उनके द्वारा इनको अवगत कराया गया था कि पहले ग्रेस स्कूल के पास जो टूटी हुई सड़क का हिस्सा है उसको बना दिया जाए।लेकिन इसे संबंधित की लापरवाही कहें या अनदेखी ही कहें जो उस टूटे हुए हिस्से को आज तक नही बनाया गया।
उन्होंने कहा कि इसी के चलते आज एक बहुत बड़ी दुर्घटना होने होते बच गई। यहां पर रहने वाले स्थानीय व्यक्ति की कार आज नीचे गिरते-गिरते बची।इस कार को निकलने के लिए शाह ने तत्काल क्रेन की व्यवस्था करवाई। साह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों और स्थानीय विधायक से जनहित में अपील की है कि तत्काल संज्ञान लेते हुए वर्षो से जर्जर पड़ी रानीधारा सड़क का पुनर्निर्माण किया जाए।
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू के साथ कैलाश गुरुरानी,धर्मेंद्र बिष्ट,अर्जुन बिष्ट,कृष्ण बहादुर सिंह आदि उपस्थित थे।