हल्द्वानी… #लो जी हो गई शुरूआत : वीरभट्टी पुल पर फिर आया मलबा, कार व डंपर फंसे, गौला उफान पर, श्रीलंका टापू जिला मुख्यालय से कटा
हल्द्वानी। पहाड़ों पर कल शाम से हो रही मूसलाधार के साइड इफैक्ट आने शुरू हो गए हैं। वीरभट्टी पुल के पर एक बार फिर मलवा आने से मार्ग अवरूद्ध हो गया है।
ज्योलीकोट —नैनीताल मार्ग पर वीरभट्टी पुल के पास आज सुबह फिर से मलबा आ गया। मलबा वीरभट्टी पुल से गुज़र रही कार के अगले हिस्से के ऊपर गिरा। इससे कार वहीं फंस गई। कार में बैठे लोगों ने तुरंत कर से निकल कर जान बचाई।कार के साथ एक डंपर भी वहीं फंस गया।
सुखद…#मुंबई : शेयर बाजार भर रहा कुलाचें, सेंसेक्स पहुंचने वाला है 62 हजार के करीब
दूसरी ओर पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण गौला नदी उफान पर आ गई है। इस वजह से लालकुआं में श्रीलंका टापू का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
नई दिल्ली… #एग्जाम : आज सीबीएसई जारी करेगा 10वीं और 12वीं की डेट शीट , जानिये क्या है पैटर्न