नौ दिसम्बर को जनपद के सभी न्यायलयोॆं मे लगेगी लोक अदालत – सची शर्मा
अल्मोडा। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार वह जनपद न्यायाधीश श्रीकांत पांडे के मार्गदर्शन में 9 दिसंबर 2023 को जनपद के सभी न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होने जा रही है
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सचि शर्मा ने प्रेस वार्ता मैं जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 9 दिसंबर को जनपद के सभी न्यायालयों में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इस संबंध में विद्वान न्यायिक अधिकारी गण विद्वान अधिवक्ता गण सक्षम अधिकारी गन एआरटीओ अल्मोड़ा पैनल अधिवक्ता गण रिटेनर अधिवक्ता पुलिस विभाग के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्रारंभिक बैठक की जा चुकी हैं उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाएं ।
उन्होंने बताया कि 21 नवंबर से 30 नवंबर तक जन जागृति अभियान चलाया जाएगा जिसमें विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलिंटियरों द्वारा सभी ग्रामीण शहरी क्षेत्र में घर-घर जाकर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण प्राधिकरण की कानूनी जानकारी की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा , साथ-साथ आम जनता को सरकारी योजनाओं वह विधिक सहायता आदि हेतु आवेदन करने में भी सहायता की जाएगी।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वह इन योजनाओं का फायदा उठाएं तथा आपसी सहमति के आधार पर निपटाए जा सकने वाले मामलों का इस लोक अदालत के माध्यम से समाधान प्राप्त कर सकते हैं।