शिमला ब्रेकिंग … धामी— 16 मील के जंगल में लगी आग से लाखों का नुकसान, वन्य प्राणी संकट में
देवचंद्र शर्मा
शिमला। ग्रामीण शिमला के धामी—सोलह मील के जंगलों में फैली आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। इस जंगल में आसरा बनाए वन्य प्राणी अपने घरौंदे छोड़कर आबादी वाले इलाकों में आने लगे हैं।
इससे इंसान—वन्यप्राणी संघर्ष की आशंकाएं पैदा हो गई है। आग की चपेट में आकर कई वन्य प्राणी अपने प्राण भी त्याग चुके हैं। आग में सैकड़ों नए पुराने पौधे व पेड़ भी जल कर राख हो चुके हैं।
जंगल की आग अब धीरे धीरे सड़क के किनारे तक आ पहुंची है। इससे सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों के लिए भी परेशानी पैदा हो गई है।
गत दिवस रोडवेज की एक बस को चालक ने बीच मार्ग पर ही खड़ा कर दिया। चालक का तर्क था कि आग से घिरी सड़क पर बस चलाना खतरे से खाली नहीं है।
देखें वीडियो
शिमला के धामी— 16 मील के जंगल में लगी आग से लाखों का नुकसान, वन्य प्राणी संकट में
सोलन सिरमौर के गांवों से लौटे पत्रकारों ने बताई चुनाव की असलियत I SJ TV I Satymev Jayte