एल आर शाह मार्ग पूर्व की भांति दुपहिया वाहनो के लिए खुला रहेगा भाजपा जिलाअध्यक्ष रमेश बहुगुणा के नेतृत्व में एसएसपी से मिला शिफ्ट मंडल

अल्मोड़ा-पुलिस प्रशासन द्वारा नंदा देवी मेले के दौरान शिखर तिराहे से एडम्स से स्कूल तक शाम बजे से रात्रि 10:00 बजे तक दुपहिया वाहनो के आवागमन पर रोक लगाई जाने के आदेश के बाद लोगों की परेशानी को देखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में शिफ्ट मंडल ने एसएससी से मुलाकात जनता की परेशानी से एस एस पी को अवगत कराया।जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा इस मार्ग मैं दुपहिया वाहनो की आवाजाही को दुबारा से सुचारु किया गया।

आज दिनांक 21 सितंबर जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल एसएसपी अल्मोड़ा से मिला।जिसमें एन टी डी वार्ड के सभासद सौरव वर्मा,बालेश्वर वार्ड के सभासद जगमोहन बिष्ट,त्रिपुरा सुंदरी वार्ड के सभासद विजय पांडे उपस्थित थे।

पुलिस प्रशासन के द्वारा शिखर तिराहे से साईं बाबा मंदिर तक मार्ग को दो पहिया वाहन के लिए सायं 4 बजे से 10 बजे तक बंद किए जाने की बात कही गई थी।जनता की समस्या को देखते हुए और शिष्ट मंडल की बातों को समझते हुए एसएसपी द्वारा उक्त मार्ग दो पहिया वाहन के लिए खुला रहेगा।शिष्ट मंडल में भाजपा जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष राजा खान,युवा मोर्चा के जिला महामंत्री प्रकाश बिष्ट,नगर अध्यक्ष चंदन बहुगुणा,युवम वोहरा आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : चौकी प्रभारी के साथ मारपीट में दो नामजद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *