अल्मोड़ा—-मां नंदा सर्वदलीय महिला समिति ने किया वृक्षारोपण अमरूद, सेब, अनार, जिरेनियम,गुलाब, गुड़हल के लगाए पेड़

अल्मोड़ा- मां नंदा सर्वदलीय महिला समिति के द्वारा आज रामकृष्ण परमहंस कुटीर में वृक्षारोपण किया गया जिसमें अमरूद, सेब, अनार, जिरेनियम,गुलाब, गुड़हल आदि पौधों का रोपण किया गया।

विदित हो कि महानंदा सर्वदलीय महिला समिति लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय रहती है।कुमाऊंनी संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए भी संस्था द्वारा लगातार समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता आ रहा है।इसके अतिरिक्त संस्था की उपाध्यक्ष गीता मेहरा जरूरतमंदों एवं निर्धनों की मदद के लिए हमेशा अग्रणी पंक्ति में खड़ी रहने के लिए भी जानी जाती है। अपनी व्यक्तिगत सामर्थ्य से उनके द्वारा कोरोनाकाल में फलसीमा गांव सहित नगर क्षेत्र में भी हजारों की संख्या में सेनेटाइजर एवं मास्क वितरित किये गये थे।साथ ही बड़ी संख्या में राशन वितरण भी किया गया था।

इस अवसर पर श्रीमती गीता मेहरा ने कहा कि वृक्षारोपण हमारे पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बेहद आवश्यक है।हम सभी को समय समय पर वृक्षारोपण करते रहना चाहिए एवं उन वृक्षों की देखभाल भी करनी चाहिए।वृक्षारोपण में संस्था की अध्यक्ष मीना भैसोडा,सचिव गीता मेहरा,उपाध्यक्ष भगवती बिष्ट, राधा राजपूत, लकी वर्मा, गंगा पांडे ,निर्मला जोशी, तारा भंडारी शोभा नगरकोटी आदि संस्था की सभी सदस्य उपस्थित थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : डोलमार के पास हादसा, ओखलकांडा के नवयुवक की मौत, पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *