सोलन न्यूज : माँ शूलिनी सेवा ट्रस्ट ने लगाया फ्री होम्योपैथी फिजियो थैरेपी शिविर
सोलन। माँ शूलिनी सेवा ट्रस्ट आज नि:शुल्क होम्योपैथिक एवं फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा (सर्कुलर रोड़) में चलाया गया। जिसमें करीब सौ से अधिक मरीजों का इलाज किया गया और साथ ही पीड़ितो को मुफ्त दवाइयां वितरित की गई।माँ शूलिनी सेवा ट्रस्ट द्वारा ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की भी नि:शुल्क सेवाए लोगो को दी गई।
ELCURA SOLAN : माता — पिता की यादें ताजा रखने को डा. साहिल ने क्लीनिक को बना दिया शानदार हास्पिटल
डॉ. तिवारी ने फिजियोथेरेपी के प्रकारों के बारे में लोगों को अवगत्त कराया और उनकी जांच की। डॉ. पूजा ने स्किन एलर्जी,महिलाओं संबंधित समस्याएं और जो लोग तनाव, चिंता, अवसाद से पीड़ित हैं उनका होम्योपैथिक उपचार किया और इसके बारे में सलाह दी ताकि सब लोग एक स्वस्थ और आनंदमय जीवन जी सके।
परिचर्चा: हमीरपुर से आया आदमी बोला— खतरे में है अनुराग की सीट, सुरेश— कंगना के सितारे भी संकट में
इस शिविर में हर आयु के लोगों ने हिस्सा लिया और मुफ्त जांच का लाभ उठाया। इस अवसर पर माँ शूलिनी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक सूरज शानू ,शोभित आनंद और ट्रस्ट के अन्य सदस्य उपस्थित रहे और सबको एक खुशहाल जीवन जीने की सलाह दी।
सोलन के प्रदीप से पूछो हंस कैसे लाते हैं जिंदगी में बहार
क्या हुआ आटो यूनियन सोलन की देवी चौकी में 🥱😲😲,, सब जोड़ कर बैठ गए हाथ