हल्द्वानी…ड्यूटी पर जा रहे दरोगा की कार को टक्कर मार कर महेंद्रा टीयूवी चालक ऐसे हुआ फरार

हल्द्वानी। गणेश महोत्सव व वीआईपी डयूटी के लिए कांस्टेबल के साथ कार से निकले दरोगा की कार को महेंद्रा टीयूवी चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। बाद में पकड़े जाने पर उसने कहा कि वह कार की डेंटिंग पेंटिंग करा देगा। लेकिन बाद में पुलिस को चकमा देकर चालक मौके से भाग निकला। अब दरोगा ने कोतवाली में टक्कर मारने वाले के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : सड़क दुर्घटनाएं होने पर लापरवाही बरतने वाले थानेदार भी नपेंगे


दी गईतहरीर में एसआई सतीश कुमार ने कहा है कि आज सुबह गणेश महोत्सव और वीआईपी ड्यूटी के लिए अपनी कार से वह सिपाही राजेंद्र जोशी के साथ तिकोनिया से राजपुरा की ओर जा रहे थे।

अचानक पीछे से आ रही महेेंद्रा टीयूवी 300 नंबर यूके 06 एएल 0872के चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जब दरोगा ने कार चालक को रोक कर पूछा तो उसने बताया कि उसका ध्यान भटक गया था जिस कारण टक्कर हो गयी व मैं आपकी कार ठीक करा देता हूँ कहकर मौके से भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश


पुलिस ने दरोगा की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *