आज मंगलवार का पंचाग जानने के लिए जरूर देखें और तीन भजनों को सुनकर बनाएं अपने दिन को मंगलमय
दिनांक 25 मई, 2021, मंगलवार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है। वैशाख शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, आनन्द संवत्सर विक्रम संवत 2078, शक संवत 1943 (प्लव संवत्सर), वैशाख। चतुर्दशी तिथि रात 08 बजकर 29 मिनट तक उपरांत पूर्णिमा। नक्षत्र स्वाति सुबह 07 बजकर 06 मिनट तक उपरांत विशाखा सुबह 04 बजकर 11 मिनट तक उपरांत अनुराधा। वरीयान योग सुबह 07 बजकर 12 मिनट तक, उसके बाद परिघ योग सुबह 03 बजकर 02 मिनट तक, उसके बाद शिव योग। करण गर सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक, बाद वणिज रात 08 बजकर 30 मिनट तक, बाद विष्टि। रात 10 बजकर 55 मिनट तक चन्द्रमा तुला उपरांत वृश्चिक राशि पर संचार करेगा। नरसिंह जयंती, श्री सत्यनारायण व्रत है।
सूर्य और चंद्रमा का समय
सूर्योदय – 5:29 हो चुका है। AM सूर्यास्त – 7:06 PM पर होगा। चन्द्रोदय – May 25 6:01 PM पर चन्द्रास्त – May 26 5:07 AM पर होगा।
शुभ मुहूर्त-
अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 46 मिनट तक। विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 36 मिनट से 03 बजकर 31 मिनट तक। निशीथ काल- मध्यरात्रि 11 बजकर 58 मिनट से 12 बजकर 39 मिनट तक। अमृत काल- रात 11 बजकर 18 मिनट से 12 बजकर 43 मिनट तक। रवि योग- सुबह 9 बजकर 49 मिनट से अगले दिन सुबह 5 बजकर 26 मिनट तक रहेगा।
अशुभ मुहूर्त-
राहुकाल – दोपहर 3 से 4 बजकर 30 मिनट तक। गुलिक काल- दोपहर 12 बजे 1 बजकर 30 मिनट तक। यमगंड- सुबह 9 से 10 बजकर 30 मिनट तक रहेगें।
हनुमान जी को प्रसन्न करने वाले भजन