Viral Video :एयरलाइन कर्मचारियों की गलती से विमान से गिरा शख्स, चौंका देने वाला VIDEO वायरल

नई दिल्ली। इंडोनेशिया में एयरलाइन के एक कर्मचारी के विमान से उतरते समय सीढ़ियों से नीचे गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, एयरलाइन के ही कुछ कर्मचारी गलती से विमान से सटी सीढ़ी को पीछे खींच देते हैं, जिसकी वजह से वो विमान से गिर जाता है और चोट लग जाती है।

विमान में सफर करना लोगों को जितना आसान लगता है, असल में ये उतना ही खतरनाक भी होता है। कभी-कभार एक छोटी सी भी गलती सैकड़ों यात्रियों की जान पर भारी पड़ जाती है। इसीलिए किसी भी प्लेन के टेकऑफ से पहले उसकी अच्छी तरह से जांच की जाती है कि कहीं कुछ गड़बड़ तो नहीं है। एयरपोर्ट पर जब विमान खड़ा होता है तो ग्राउंड स्टाफ और एयरलाइन कर्मचारी उसकी अच्छे से जांच करते हैं, जिसमें दरवाजे को बंद करना और खोलना भी शामिल है। फिलहाल एक विमान हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख कर लोग चौंक गए हैं।

दरअसल, एयरपोर्ट पर एयरलाइन कर्मचारियों की एक छोटी सी गलती से एक उनका ही स्टाफ अचानक विमान से नीचे गिर जाता है। दावा किया जा रहा है कि ये मामला इंडोनेशिया का है। असल में वो स्टाफ विमान से नीचे उतरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इसी बीच एयरलाइन कर्मचारियों ने विमान से सटी सीढ़ी को खींच दिया और आगे ले जाने लगे, जिसके बाद वो स्टाफ धड़ाम से नीचे गिर पड़ा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि विमान में मौजूद वो स्टाफ किसी से बात कर रहा होता है और उससे बात करते-करते बिना देखे सीढ़ी से उतरने की कोशिश करता है, लेकिन सीढ़ी के खींचे जाने की वजह से वो नीचे गिर जाता है।
देखें वीडियो

यह भी पढ़ें 👉  गैंगरेप पीड़िता ने दी चेतावनी, इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगी जान

इस चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @sjlazars नाम की आईडी से शेयर किया गया है। महज 7 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 54 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।

वहीं, वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने भड़कते हुए कमेंट में लिखा है, उन्होंने विमान का दरवाज़ा बंद किए बिना सीढ़ी कैसे हटा दी? क्या यह बुनियादी एसओपी नहीं है! यह किसी भी ग्राउंड स्टाफ/क्रू के लिए एक बुरे सपने जैसा है, तो एक अन्य यूजर ने दावा किया है कि हादसे में घायल स्टाफ को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, अच्छी बात ये है कि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *