हल्द्वानी…उपलब्धि : वैंडी स्कूल गौलापार के प्रबंधक विकल और प्रधानाचार्य भावना बवाड़ी को मिली डाक्टरेट की मानद उपाधि, बधाईयों का तांता

हल्द्वानी। गौलापार अवस्थित वैंडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्या को theophany university london से मानद डाक्टरेट की उपाधि मिली है। उनकी इस उपलब्धि से स्कूल शिक्षा जगत ने उन्हें शुभकामनाएं व बधाई संदेश मिल रहे हैं।

हल्द्वानी…ब्रेकिंग : रिश्ते के जीजा ने होटल में ले जाकर साली से किया रेप, अब दे रहा जान से मारने की धमकी, केस दर्ज


दिल्ली के इंडिया हैवीवेट सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में आज स्कूल प्रबंधक विकल बवाड़ी और प्रधानाचार्या भावना बवाड़ी को यह उपाधि प्रदान की गई । उन्हें बीस साल से ग्रामीण क्षेत्र में उच्च स्तरीय शिक्षा देने पर यह उपाधि दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

कुमाऊं…वाह जी : सितारगंज के सत्यपाल ने राजीव बनकर पुलिस की आंखों में झोंकी धूल, फर्जीबाड़े से हो गया पुलिस में भर्ती, तकरीबन 22 साल बाद अब हुआ केस दर्ज

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया पास

विद्यालय के बच्चों ने अल्प समय में ग्रामीण क्षेत्र का स्कूल होते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा देश व विदेशों में मनवाया है।


विकल बवाड़ी एमबीए व एलएलबी कर चुके हैं। इससे पूर्व उन्होंने दो वर्ष तक एक मल्टीनैशनल कंपनी को अपनी सेवाएं भी दीं। एमबीए के दौरान ही वे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शहरी क्षेत्रों से बेहतरीन शिक्षा देने का सपना पाले थे।

वे राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सर भी हैं। भावना बवाड़ी की शिक्षा बाल्को,छत्तीसगढ़ में हुई। वे भी राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *