सोलन न्यूज : खुशरू मेडिकेयर में भी हर्षोल्लास के साथ मनी ईद, कर्मचारियों ने सेवियां खाकर एक दूसरे को कहा ईद मुबारक
सोलन। देशभर के साथ सोलन के चंबाघाट स्थित खुशरू मेडिकेयर में भी आज ईद का त्योहार हर्षोल्लस के साथ मनाया गया। सभी कर्मचारियों को मीठी सेवियां बनाकर परोसी गई और सभी ने एक दूसरे को भाई चारे के प्रतीक इस त्योहार की मुबारकबाद दी।
इस दौरान खुशरु मेडिकेयर सोलन के एमडी सैयद मोहम्मद आतिफ आलम ने बताया की देश के अधिकांश हिस्सों में आज ईद मनाई गई। इस मौके पर उन्होंने कहा की ईद मोहब्बत का त्योहार है इसे सभी धर्मों के लोगों को मिलकर जुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम चाहे जितनी भी पढाई कर लें लेकिन युवा पीढ़ी को अपने धर्म और संस्कृति को बिसराना नहीं चाहिए।
उन्होंने कहा कि सोलन सहित देश भर में ईद आज मनाई जा रही है। सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद में नमाज के लिए जमा हुए। नमाज अदा करने के बाद सबने एक दूसरे का मुंह मीठा करते हुए ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस साल में खुशरू मेडिकेयर ने भी ईद के त्योहार संस्थान में हंसी खुशी मनाया। सभी कर्मचारियों को मीठी सेवियां तैयार करके परोसी गईं।
उनका कहना है कि ईद खुशियां बांटने का त्योहार है। इसीलिए आज हमारे संस्थान में भी खुशियां बांटी जा रही हैं। खुशियां बांटने से कम नहीं होतीं बल्कि वे और बढ़ जाती हैं। इससे अल्लाह भी खुश होता है।