सोलन न्यूज : गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर जयंती पर टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में कई प्रतियोगिताएं, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, किया गुरुदेव का स्मरण
सोलन। सोलन के शामति स्थित टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर जयंती पर आज बच्चों के लिए मनोरंजक कार्यक्रमों के अलावा प्रश्नोत्तरी व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कविता प्रतियोगिता में तीसरी कक्षा की कृतिका चौहान ने पहला, भाषण प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा की अंशु गौतम और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा पांच के मोहित, नोक्ष और काव्या ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया।
कविता प्रतियोगिता में केजी से लेकर कक्षा पांच तक के बीस बच्चों ने कविता पाठ किया। इनमें तीसरी कक्षा की कृति चौहान ने पहला, प्रथम कक्षा की इशिता ने दूसरा, केजी के अनमोल सिंग्टा ने तीसरा और द्वितीय कक्षा के काव्यांश ने चौथा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा सात की अंशु गौतम ने पहला, आठवीं की रिया ने दूसरा और 6वीं कक्षा की सोनाक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रश्नोततरी प्रतियोगिता में पांची के मोक्ष, मोहित और काव्या ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया। चौथी कक्षा की गुंजन और खुशी ने संयुक्त रूप से दूसरा और तीसरी कक्षा की नव्या ने तीसरा स्थान हासिल किया।
टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पत्रकार तेजपाल नेगी व पत्रकार यशपाल कपूर live with Pankaj joshi
https://www.facebook.com/satymevjaytenews/videos/414430488110436
स्कूल के प्रबंधक डा.बीएस पंवार ने कहा कि गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा हिमाचल में किए गए काम को लेकर अलग से रिसर्च किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुदेव के पश्चिम बंगाल स्थित आवास को देखने का उन्हें अवसर मिला। वहां का माहौल देखकर ही उन्होंने टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की स्थापना की थी।
टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पत्रकार तेजपाल नेग व पत्रकार यशपाल कपूर live with Pankaj joshi
https://www.facebook.com/satymevjaytenews/videos/1698279580944934
स्कूल की प्रधानाचार्या ललिता पंवार ने बताया कि उनके स्कूल में इस अवसर पर बच्चों को गुरुदेव के व्यक्तित्व व कृतित्व से अवगत कराने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखरने का मौका तो मिलता ही है उन्हें महान विभूतियों के बारे में प्रेरणादायक जानकारी भी प्राप्त होती है।
सुनिए क्या बोले गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर जयंती कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि
https://www.facebook.com/satymevjaytenews/videos/1249220569472916
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार यशपाल कपूर ने बताया कि गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर ने एक सौ 131 साल पहले शिमला में सोने की नाव कविता की रचना की थी। उनके भाई भी इंडियन सिविल सर्विस के पहले अधिकारी सत्येंद्र नाथ ठाकुर ने बालू गंज में वायसराय रीगल मार्ग पर वुड फील्ड नामक भवन आठ महने के लिए किराये पर लिया था। तब गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर यहीं रहे थे। उन्होंने कहा कि गुरुदेव के जीवन का एक कालांड हिमाचल में ही बीता। इस नाते गुरुदेव के जीवन से हिमाचल जुड़ गया। कार्यक्रम में स्कूल के समस्त बच्चों और स्कूल स्टाफ ने हिस्सा लिया।