बागेश्वर…विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, दामाद पर आरोप

बागेश्वर। कपकोट पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत सुमगढ़ में हुई विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मृतका की मां ने बेटी को भगाकर शादी करने का आरोप लगाया। साथ ही दामाद को हत्या का जिम्मेदार ठहराया है।

पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की जांच भी शुरू कर दी है। साथ ही मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मालूम हो कि सुमगढ़ निवासी कविता का शव रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में लटका मिला। भनार गांव की कविता का विवाह तीन माह पूर्व सुमगढ़ निवासी कमल पंडा से हुआ।

सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम किया और शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका की मां कमला देवी ने इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी है। उनका कहना है कि उसकी बेटी नाबालिग थी। उसे कमल भगा कर ले गया और उससे विवाह कर लिया। वह गरीब परिवार से हैं। इसके कारण वह प्राथमिकी दर्ज नहीं करा सकी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

पुलिस को सूचना नहीं देने पर उन्हें बेटी को खोना पड़ा है। उन्होंने हत्या की आशंका व्यक्त की है। इधर, थानाध्यक्ष कपकोट प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि मृतका की मांग की रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 302 और 362 में मामला पंजीकृत कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है। लड़की के नबालिग होने की जानकारी मिली है। उसके शैक्षिक प्रमाण पत्रों की भी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है। शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *