​शिमला ब्रेकिंग : खाई में समाई मारुति कार, ठियोग के दो दोस्तों की मौत, दो घायल

शिमला। शिमला के ठियोग के नजदीक धर्मपुर में एक कार के डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर जाने से दो युवकों की मैत हो गई जबकि दो युवकों को गंभीर अवस्था में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मृतक युवक ठियोग के शेशनी और कांडी गांव के रहने वाले है। उनके शवों को पोसटमार्टम आज कराया जाएगा।


मिली जाकारी के अनुसार ठियोग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए ठियोग के पनियाली गांव निवासी बीस वर्षीय राहुल ने बताया कि कल शाम वह कमलेश के साथ अपनी कार से ठियोग आया था। उसके पीछे ललित, अंकुश, अभिषेक और दिलीप अपनी मारूति कार संख्या सीएच03क्यू 1471 में सवार होकर आए थे।

कार में ईंधन भरने के बाद ललित, अंकुश, दलीप और अभिषेक आगे चले गए और राहुल और कमलेश उनके पीछे चले गए। रात करीब 10/11 बजे राहुल और कमलेश धरमपुर पहुंचे और उन्होंने अंकुश को फोन किया लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। जिस पर राहुल व कमलेश ने उनकी तलाश शुरू कर दी। तभी उन्हें उनकी कार सड़क से करीब 150 मीटर नीचे क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी मिली।

ललित और दलीप कार की पिछली सीट पर फंसे हुए थे। आसपास के ग्रामीण भी वहां एकत्रित हो चुके थे। उन्होंने ललित और दलीप को कार से बाहर आने में मदद की और उन्हें सड़क तक पहुंचाया। उसके बाद उन्हें उपचार के लिए सीएच ठियोग ले आए। लेकिन बाद में अंकुश और अभिषेक घटनास्थल के पास मृत पाए गए।

बताया गया है कि कार को शोशनी गांव निवासी 25 वर्षीय अंकुश चला रहा था। फौरी जांच में यह दुर्घटना अंकुश शर्मा की तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई है। 23 वर्षीय अभिषेक ठियोग के कांडी गांव का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : दो बेटियों ने बुजुर्ग मां से की धोखाधड़ी

जबकि इस हादसे में घायल 24 वर्षीय ललित पनियाली गांव का रहने वाला बताया गया है। हादसे में घायल एक अन्य युवक 25 वर्षीय दिलीप मनोग गांव का रहने वाला है। मृतकों का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : चंडीगढ़ पुलिस की हिमाचल में कार्रवाई, अंतरराज्यीय नेटवर्क का पर्दाफाश, भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद, 7 तस्कर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *