सोलन ब्रेकिंग : 36 किलो चरस मामले में पकड़ा गया दिल्ली में छिपा बैठा मास्टर माइंड, पूर्व में गिरफ्तार आनी के झाबेराम का है सगा भाई, शिमला और झज्जर में है केस दर्ज

सोलन। जिला पुलिस ने कुल्लू जनपद के आनी के जंगल से बरामद 36 किलो हाई क्वालिटी चरस की बरामदगी मामले में पूर्व में आनी से ही गिरफ्तार किए गए तस्कर झाबे राम के सगे भाई बिट्टू उर्फ मिंटू को भी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। वह इस मामले का खुलासा होने के बाद से ही अंडर ग्रांउड हो गया था। उसके खिलाफ हिमाचल व हरियाणा के कई थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहम मुकदमे दर्ज हैं। बिट्टू उर्फ मिंटू की इस गिरोह का मास्टर माइंड था।

सोलन के डीएसपी भीष्म सिंह ठाकुर ने मीडिया को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 9 मई को सुबाथू— धर्मपुर रोड पर आरोपी हरजीत सिंह को 1 किलो से ज़्यादा चरस के साथ गिरफ़्तार किया गया था। इसकी बैकवर्ड लिंकेज की जांच के दौरान आनी क्षेत्र से करीब 36 किलो हाई क्वालिटी चरस बरामद की गई थी। बाद में इसके सप्लायर आरोपी झाबे राम को गिरफ़्तार किया गया था। इस मुक़दमे की जांच को आगे बढ़ाते हुए इस नेटवर्क को चलाने वाले आरोपियों की गहन जांच पड़ताल की गई और उनके ख़िलाफ सबूतों को एनलाइज किया गया।


ठाकुर ने बताया कि इस नेटवर्क को हैंडल करने वाला मास्टर माइंड कोई और नहीं बल्कि झाबेराम का भाई बिट्टू उर्फ मिंटू निकला। बिट्टू ने ही डील सेटल करने के लिए हरजीत को चरस के सैंपल के साथ भेजा था। हरजीत के पकड़े जाने की खबर लगते ही बिट्टू फरार हो गया था। पुलसि ने उसकी तलाश में कई स्थानों पर छापे मारे। अंतत: पुलिस टीम ने दिल्ली से गिरफ़्तार कर लिया गया। बिट्टू अर्की में किराए पर रहता है और परचून की दुकान चलाता है। जो पिछले 15 सालों से बड़े स्तर पर नशा तस्करी में संलिप्त है। उसके खिलाफ वर्ष 2012 में सीआईडी थाना शिमला में 3 किलो चरस की तस्करी के लिए मुक़दमा दर्ज है।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

उन्होंने बताया कि इसके अलावा उसके खिलाफ साल 2021 में हरियाणा के झज्झर के बेरी थाने में एनडीपीसी एक्ट के तहत 2.5 किलो चरस की तस्करी के लिए मुक़दमा दर्ज है। जिसमें यह 28 महीने जेल में रहकर जमानत पर बाहर आया है, इस मुक़दमे का अभी ट्रायल चल रहा है। उन्होंने बताया कि बिट्टू के खिला दर्ज अन्य मुकदमों का ब्योरा भी जुटाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बिट्टू और झाबेराम का यह गिरोह कुल्लू ज़िले के आनी क्षेत्र से बड़े स्तर पर चरस तस्करी कर रहा था। सोलन जिले को ट्रांजिट करते हुए हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई व गोवा आदि जगहों पर भेजी जाती है।

इस मुकदमे में गिरफ़्तार तीनों आरोपियों के ख़िलाफ़ पहले ही आपराधिक मामले दर्ज है।आरोपी हरजीत को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है जो इसके ख़िलाफ़ 100 किलो 20 किलो पॉपी हुस्क की तस्करी के मुक़दमे हरियाणा में दर्ज हैं। बाक़ी दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है। इन आरोपियों के बैंक खातों में लाखों रू की लेन देन की ट्रांजेक्शन पाई गई है। आरोपी मिंटू के बैंक खाते में सिर्फ़ पिछले एक साल में ही 70 लाख रू से ज़्यादा की लेन देन की ट्रांजेक्शन पाई गई है।जाँच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

सोलन पुलिस ने पिछले दस महीनों में ही नशा तस्करों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करते हुए क़रीब 100 मामले दर्ज किए जिनमें 205 से ज़्यादा आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया जिनसे 43 किलोग्राम से ज़्यादा चरस, 6 किलोग्राम से ज़्यादा अफ़ीम, 700 ग्राम हेरोइन, 27 किलोग्राम पॉपी हस्क, 19 ग्राम Amphetamines, क़रीब 12000 नशीली दवाइयों के टेबलेट्स/कैप्सूल्स आदि को ज़ब्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  क्या दूध पीने से कम हो जाती है एसिडिटी, आइए जानें इस मिथक की सच्चाई

सोलन पुलिस द्वारा 2023 से अब तक बाहरी राज्यों के 100 से ज़्यादा आरोपियों जिनमे चिट्टे/नशे के 86 बड़े सप्लायरों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 8 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल हैं। इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 25 से ज़्यादा बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्को को ध्वस्त कर दिया गया है।

Reaction Video : ध्रुव राठी ने खोल दी मोदी की पोल पट्टी, हो न जाए नुकसान, भाजपा घबराई —भाग 2

Reaction Video : ध्रुव राठी ने खोल दी मोदी की पोल पट्टी, हो न जाए नुकसान, भाजपा घबराई —भाग 1

परिचर्चा: हमीरपुर से आया आदमी बोला— खतरे में है अनुराग की सीट, सुरेश— कंगना के सितारे भी संकट में

ELCURA SOLAN : माता — पिता की यादें ताजा रखने को डा. साहिल ने क्लीनिक को बना दिया शानदार हास्पिटल

सोलन सिरमौर के गांवों से लौटे पत्रकारों ने बताई चुनाव की असलियत I SJ TV I Satymev Jayte

सोलन के प्रदीप से पूछो हंस कैसे लाते हैं जिंदगी में बहार I SJ TV I Satymev Jayte

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *