आह… फर्जी डिग्री के सहारे 27 साल तक पढ़ाने वाले मास्टरजी बर्खास्त

मेरठ । फैज ए आम इंटर कालेज में 27 साल तक वेतन लेने के बाद पता चला कि शिक्षक की बीएड की डिग्री फर्जी है। इसके बाद कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया गया।


फैज ए आम इंटर कालेज के सहायक अध्यापक तैयब अली को बर्खास्त कर दिया गया है। प्रबंधक वली अहमद ने इस संबंध में आवश्घ्यक कार्रवाई की है। कालेज के प्रधानाचार्य डाण् जुल्फिकार ने बताया कि जांच में तैयब अली की बीएड की डिग्री फर्जी पाई गई है।

एडीएम सिटी के स्तर से जांच रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई थी। जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। तैयब अली 1995 से कार्यरत थे। बताया जाता है कि तैयब अली ने नौकरी के लिए रोहतक के महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री का इस्घ्तेमाल किया था।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

जांच और सत्घ्यापन में इसके फर्जी होने का राजफाश हुआ। एक अनुमान के अनुसार उन्होंने 27 साल में करीब एक करोड़ रुपये वेतन लिया है। बताते हैं कि इसकी रिकवरी विभाग के माध्घ्यम से की जाएगी।
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *