उत्तराखंड… होल्यारों से भरी मैक्स खाई में पलटी, चार की मौत, 10 घायल

श्रीनगर। होली की पूर्व संध्या में होली गायन के लिए जा रहे युवा होल्यारों की कार के खाई में गिरने से चार युवकों की मौत हो गई जबकि इस हादसे में 10 युवक बुरी तरह से जख्मी हे गए। सभी मृतक और घायल चमोली जिले के चांदपुर पट्टी के बिसौणा गांव के रहने वाले हैं। एक साथ चार युवाओं की मौत से बिसौणा गांव में होली की खुशिया मातम में तब्दील हो गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार


जानकारी के अनुसार चमोली जिले की चांदपुर पट्टी स्थित बिसौणा गांव के होल्यारों के एक टोली कल सुबह पौड़ी के पैठाणी गांव पहुंची थी। दिन भर होल्यारों ने होली गीत गाए और ढोलक की थाप पर जी भर की अबीर गुलाल उड़ाया। शाम के वक्त मैक्स में सवार हो कर सभी 14 होल्यार अपने गांव बिसौणा के लिए रवाना हुए। पैठाणी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर चुठानी बैंड के समीप होल्यारो की टोली से भरा मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

दुर्घटना की सूचना पर थाना पैठाणी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। थानाध्यक्ष पैठाणी प्रताप सिंह ने बताया कि दुर्घटना में अमित नेगी (16) पुत्र महेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम


रोहित सिंह (19) पुत्र शेर सिंह, बलंवत सिंह (21) पुत्र कल्याण सिंह व संतोष (22) पुत्र आनंद सिंह सभी बिसौणा गांव निवासियों की सीएचसी पाबौ में उपचार के दौरान मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि बिसौणा गांव के ही भूपेंद्र सिंह, मोहित, शिशुपाल, नरेंद्र सिंह, भागवत सिंह, पवन सिंह, दीपक, विक्रम सिंह, लक्ष्मण नेगी व महेंद्र सिंह दुर्घटना में घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म


सीएचसी पैठाणी व पाबौ में उपचार के बाद सभी घायलो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *