हल्द्वानी…हादसा : रामगढ़ में मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चाचा-भतीजी की मौत

हल्द्वानी। रामगढ़ के ग्राम छतौला में शुक्रवार दोपहर एक मैक्स वाहन खराब सड़क पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चाचा और पांच साल की भतीजी की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सभी घायलों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। मैक्स वाहन को चालक के पिता ने दो दिन पहले ही सेकेंड हैंड खरीदा था। क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने सड़क हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था करने की बात कही है।

नैनीताल…आर्डर…आर्डर : कुंभ मेला कोरोना जांच फर्जीवाड़ा आरोपियों की जमानत निरस्त

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : हमीरपुर के नादौन कालेज के असिस्टेंट प्रोफसर पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

जानकारी के अनुसार, रामगढ़ के छतौला ग्राम सभा निवासी सूरज अपने मैक्स वाहन में शुक्रवार को परिजनों के साथ रामगढ़ की ओर जा रहा था। दोपहर करीब बारह बजे गांव से कुछ आगे जाते ही एक तीखा मोड़ काटते वक्त मैक्स अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन ऊपर की सड़क से लुढ़ककर नीचे वाली सड़क पर गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

नैनीताल…फर्जीवाड़ा : पर्यटकों को परेशान कर रहा था फर्जी गाइड, गिरफ्तार

हादसे में चालक सूरज (23) पुत्र बहादुर राम व पीहू (5) पुत्री कांति कुमार की सिर में गम्भीर चोटें लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कपिल देव (44), शंकर राम (55), नीरज (23) व आदित्य (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को नजदीकी एक संस्था के सतोली स्थित अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

हल्द्वानी…सुविधा: बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में ट्रैफिक सेल का शुभारंभ, चालान निस्तारण होंगे आसान

जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हल्द्वानी एसटीएच रेफर कर दिया गया है। हादसे में दम तोड़ने वाली पांच साल की पीहू चालक सूरज की भतीजी थी। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *