सोलन न्यूज : नगर निगम बिजली बोर्ड के साथ मिलकर निकालेगा विद्युत संबधी समस्याओं का समाधान

सोलन। सोलन शहर में बिजली बोर्ड की सहायता से बिजली आपूर्ति से सम्बन्धित समस्याओं को हल करने के तरीके निकालने के प्रयास किए जाएंगे। यह जानकारी सोलन नगर निगम की मेयर ऊषा शर्मा ने बिजली बोर्ड की पब्लिक इंटरेक्शन कार्यक्रम के अन्तर्गत त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।


उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को विद्युत आपूर्ति से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे शहरवासियों को विद्युत आपूर्ति में आने वाले व्यवधानों को दूर करने में मदद कर सकेंगे। उन्होंने बिजली बोर्ड के उपस्थित अधिकारियों से बिजली उपभोक्ता मित्र कार्यक्रम चलाने का आग्रह किया।


उन्होंने शहर वासियों को विद्युत बचत, विद्युत सुरक्षा, विद्युत आपूर्ति में व्यवधानों की दिशा में शिकायत निवारण प्रणाली के बारे में जागरूक करने की बात भी कही। इस अवसर पर उपस्थित बिजली बोर्ड के सलाहकार अनुराग पराशर ने कहा कि विद्युत उपभोक्ता के अधिकारों को सुनिश्चित बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल मौसम : इस बार हाड नहीं कंपाएगी सर्दी, तमाम जिलों में औसतन अधिक रहेगा तापमान

उन्होंने कहा कि विद्युत बोर्ड ने विद्युत आपूर्ति में व्यवधानों और अन्य सुचनाओं के लिए टोल फ्री 1800-180-8060 या 1912 नम्बर स्थापित किए है और विद्युत उपभोक्ताओं की जानकारी के लिए प्रदेश भर में पब्लिक इटरेक्शन कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन कॉलेज ने ग्रुप IV में प्ले, स्किट तथा माइम में प्राप्त दूसरा और तीसरा स्थान


इस अवसर पर सोलन शहर में विद्युत आपूर्ति स्थिती की विरतृत जानकारी विद्युत उप-मंडल के सहायक अभियन्ता ईं विमल अत्री ने दी। इस अवसर पर उपस्थित पार्षद रजनी, रेखा साहनी तथा सीमा ने बहुमुल्य सुझाव दिए। इस अवसर पर विद्युत उपमण्डल न0-2 के सहायक अभियन्ता ई. विपल कश्यप तथा स्कील डिवेल्पमेंट सेंटर सोलन के सहायक अभियन्ता ईं. राजेन्द्र शर्मा भी उपस्थित थे।


इसके उपरान्त राजकीय महाविद्यालय कण्डाघाट में विद्युत सम्बन्धि सूचना प्रबन्धन पर एक गोष्ठी का अयोजन किया गया। इस गोष्ठी में महाविद्यालय के अध्यापक और विद्यार्थियों ने भाग लिया। महाविद्यालय के प्रिसिपल डा. मदन लाल मनकोटिया ने विद्युत बोर्ड का कार्यक्रम में जानकारी प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : बरोटीवाला में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, एक 7 वर्षीय बच्ची की मौत, पिता व चाचा गंभीर

इस अवसर पर सहायक अभियन्ता ईं. चन्दन शर्मा व कनिष्ठ सहायक अभियन्ता ईं. देव राज शर्मा भी उपस्थित रहे। इसके उपरान्त विद्युत उप-केन्द्र कण्डाघाट में वृत स्तरीय त्रैमासिक बैठक का आयोजन भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *