रामपुर बुशहर…#बैठक : इस बार सूक्ष्म होगा अंतराष्ट्रीय लवी मेला
रामपुर बुशहर। रामपुर में हर साल 11 से 14 नवंबर तक आयोजित किये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय लवी मेले का इस बार भी सूक्ष्म स्तर पर किया जाएगा। मेला चार दिन तक आयोजित होगा। मेले में केवल उन्हें ही बैठने की अनुमति प्रदान की गई है, जिनके पास अपने स्थानीय उत्पाद हैं।
इसके अलावा किन्नौर से आने वाले व्यापारियों को भी मेला मैदान में बैठने के लिए जगह दी गई है। एसडीएम रामपुर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन कर अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इसके अलावा मेला मैदान में कोरोना वेक्सीन लगाने और कोरोना की सेम्पलिंग करने का भी प्रावधान किया गया है। एसडीएम रामपुर यादवेंद्र पॉल ने कहा कि मेला मैदान को समय समय पर सेनेटाइज किया जाएगा। अन्य सभी व्यवस्थाओं को नहीं समय पर देखा जाएगा।
मेला मैदान में केवल स्थानीय उत्पादों को ही बेचने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा मैदान में बिजली पानी की व्यवस्था के लिए सम्बंधित विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं। इसके अलावा यातायात व्यवस्था के लिए भी पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI