बिलासपुर: आपदा प्रबंधन के तहत मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन

बिलासपुर। जिला बिलासपुर में आपदा प्रबंधन के तैयारी को जांचने और आपातकालीन स्थिति में आपदा से निपटने के लिए जिला के सभी उपमंडल में प्रशासन द्वारा बाढ़, लैंडस्लाइड और अन्य प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में राहत एवं बचाव संबंधी उपायों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह जानकारी सहायक आयुक्त नरेंद्र अहलूवालिया ने दी।

उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल के अंतर्गत सुबह 9:00 बजे झंडूता उपमंडल के अंतर्गत सुनहानी में बाढ़ की आशंका जताई गई और स्कूल के बच्चों सहित स्थानीय लोगों को रेस्क्यू करने का काम शुरू किया गया। मॉक ड्रिल के अंतर्गत लगभग 214 लोगों को रेस्क्यू किया गया। जिसमें से सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुनहानी के 189 सहित 25 स्थानीय लोगों को रेस्क्यू कर रिलीफ कैंप में भर्ती किया गया।

इसी प्रकार उपमंडल घुमारवीं में नाले के पानी में उफान चलते 13 गांव प्रभावित हुए जिन में रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर 55 लोगों को रेस्क्यू किया गया जिसमें 3 लोग की मृत्यु हो गई। आपदा में शिकार हुए तीन लोगों के परिवार को जिन्हें फौरी राहत के तौर पर 25000—25000 की राशि दी गई और 10 गंभीर रूप से घायलों को घुमारवीं अस्पताल भेजा गया और 25 आंशिक रूप से घायलों को राहत शिविर कोठी में शिफ्ट किया गया। इसमें 17 लोग को मामूली चोटे आई जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

इसी प्रकार बिलासपुर सदर के अंतर्गत बध्यात में लैंडस्लाइड की सूचना प्रशासन को मिली जिस में 15 लोगों के दबे होने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर पुलिस विभाग, होमगार्ड, के कर्मचारियों ने मिलकर रेस्क्यू किया 15 लोगों में 9 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल थी घायलों को आईटीआई बिलासपुर में बनाए गए रिलीफ कैंप में उपचार के लिए भेजा गया। 15 लोगों में से 2 लोगों के गंभीर हालत होने के कारण क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेजा गया।

उप मंडल नैना देवी जी के मंदिर परिसर के साथ भूस्खलन होने के कारण मंदिर परिसर में भगदड मच गई और 10 कैजुअलिटी की सूचना प्रशासन को प्राप्त हुईं। रेस्क्यू की टीम ने मौके कर पहुंचकर 10 लोगों को बचाया और सभी लोगों को राहत शिविर में एंबुलेंस के माध्यम से पहुंचाया। 6 घायलों को रिलीफ कैंप में उपचार के लिए भेजा गया।जबकि 4 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  गर्मी झेल रहे उत्तर भारत के कुछ राज्यों में 18 से बारिश, दिल्ली में थोड़ा इंतजार

इसी प्रकार कोल डैम से अधिक पानी छोड़ने पर बाढ़ के चलते लव कुश टनल के पास 61 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली जिस पर रेस्क्यू टीम रवाना हुई और सभी लोगों को रेस्क्यू टीम द्वारा बचाकर रिलीफ कैंप पहुंचाया गया। इसी प्रकार क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में चार लोगों को क्रो मैनेजमेंट बल्क पेशेंट हैंडलिंग के अंतर्गत चार लोगों को रेस्क्यू किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  समर फेस्टिवल: शिमला में ग्रीष्मोत्सव का शानदार आगाज, कुलदीप शर्मा की नाटियों पर झूमे दर्शक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *