परवाणू(हिमाचल)… जय हिंद : माईक्रोटैक मैनेजमैंट डेवल्पमैंट सेंटर परवाणू में गणतंत्र दिवस व वार्षिक समारोह

परवाणू। माईक्रोटैक इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड द्वारा संचालित माईक्रोटैक मनैजमैंट डेवल्पमैंट सेंटर परवाणू में गणतंत्र दिवस व वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उद्योगपति आर.सी. बंसल व रेणू बंसल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि कम्पनी के सी.एम.डी. सुबोध गुप्ता, एन.के. अग्रवाल व सौरभ गुप्ता ने वर्चुअल भाग लिया और कर्मचारियों को अपना संदेश दिया। मुख्यातिथि ने मार्चपास्ट की सलामी ली और ध्वजारोहण किया।

समारोह में कम्पनी की बालाजी पॉवरट्रानिक्स, एम.एन.टी.पी.एल. सहित परवाणू व बददी की सभी इकाईयों के कर्मचारियों ने भाग लिया। कर्मचारियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। मुख्यातिथियों ने काईजन व क्वालिटी सर्कल प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों व बेहत्तर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। सुबोध गुप्ता व एन.के. अग्रवाल ने कहा कि देश के निर्माण में हर व्यक्ति को अपना सहयोग देकर आदर्श समाज का निर्माण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने प्राणों का बलिदान देकर देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों, वीर पुरूषों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

नालागढ़…सनकी आशिक : दत्तोवाल में पति-पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाला सिरफिरा युवक पहुंचा नालागढ़ थाने,किया सरेंडर

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : नौणी विश्वविद्यालय में पीपीपी मोड के तहत एग्री इन्क्यूबेशन सेंटर हुआ शुरू

उन्होंने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हम भारत के नागरिक है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त व स्वच्छ समाज का निर्माण तभी हो सकता है, जब हम मिलकर बीड़ा उठाएंगे। गुप्ता ने कहा कि हर कर्मचारी के सहयोग से ही कम्पनी तरक्की कर रही है और हम विदेशों की तर्ज पर वर्क कल्चर को सुदृढ़ कर रहे है, ताकि हम किसी भी उत्पाद के लिए विदेशों पर निर्भर न रहें, ब्लकि अपने देश के साथ-साथ विदेशों में भी उत्पाद बेचें। उन्होंने कहा कि कम्पनी प्रंबधन समाजसेवा के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेता है और समाजसेवा को अपना कर्तव्य मानता है।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

नालागढ़… ये क्या: भाजपा जिलाध्यक्ष की पत्नी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा,सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाना व जरूरतमंद लोगों की सहायता को वह अपना कर्तव्य मानते है। उन्होंने कहा कि यदि सभी सामाजिक बुराईयों को जड़ से मिटाकर ईमानदारी, सच्चाई व देश प्रेम की भावना मन में रखकर कार्य करेंगे, तो अवश्य हम आदर्श समाज का निर्माण कर सकते है। कार्यक्रम में कोरोना से बचाव से सम्बंधित नियमों की पालना की गई तथा वक्ताओं ने सभी कर्मचारियों से कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित नियमों की पालना करने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें 👉  गैंगरेप पीड़िता ने दी चेतावनी, इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगी जान

नालागढ़… हादसा: खेड़ा में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

इस दौरान सेवानिवृत आई.जी. प्रदीप सरपाल, सेवानिवृत संयुक्त सचिव ई.पी.एफ. के.एल. गोयल, सी.ओ.ओ. कमलेश मिश्रा, मैनुफैक्चसिंग हैड भूषण गोयल, एन.बी.डी. हैड अविष्कार गर्ग, कम्पनी की अतिरिक्त सचिव सुजाता शर्मा, आर्यव्रत सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *