एस एस जे विश्वविद्यालय में 77 वीं बटालियन की ओर से आयोजित हुआ मिलेट्स फेस्ट का आयोजन

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य प्रांगण में वृहस्पतिवार को 77 यूके बटालियन एनसीसी की ओर से मिलट्स फूड फेस्ट-23 का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम का उद्याटन परिसर निदेशक प्रो प्रवीण बिष्ट एवं 77 वीं यूके बटालियन के कमांडिंग आफिसर नंदाबल्लभ पनेरु, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो शेखर चंद्र जोशी व कुलानुशासक डाॅ दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से किया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनसीसी कैडेट को पुरस्कार की वितरित किया गया।

मिलेट्स फेस्ट को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि परिसर निदेशक प्रो प्रवीण बिष्ट ने कहा कि 1960 के दशक तक भारत में गेहूँ अमेरिका से आता था आज कृषि को महत्त्व देकर हम न सिर्फ अपना पोषण स्वयं कर रहे हैं अपितु बाहरी देशों को भी इसका निर्यात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

 उन्होंने श्रीअन्न को स्थानीय कृषि का अभिन्न अंग बताया क्योकि इस पर जलवायु परिवर्तन का असर भी कम होता है। उन्होंने कदन्न फसलों को मानव स्वास्थ्य के लिए अच्छा और किसानों के लिए उत्तम बताया और इनका उत्पादन बढ़ाने के लिए उन्नत तकनीकों के प्रयोग की अपील की। वहीं, विशिष्ट अतिथि कमांडिंग आफिसर नंदाबल्लभ पनेरु ने कहा कि मोटा अनाज मानव स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए काफी अहम है। उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं से मोटे अनाज के प्रयोग एवं उपयोग पर जोर दिया। 77 वीं बटालियन के एएनओ डाॅ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि कदन्न फसलों की महत्ता और इनके संरक्षण और संवर्धन को देखते हुए सरकार को वर्ष 2023 को अंतराष्ट्रीय मिलेटस वर्ष घोषित करना पड़ा अतः हम सबको भी इस हेतु अपना अधिकतम योगदान देने की आवश्यकता है। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

वहीं, मडुवें की रोटी, डुबके, चावल, चटनी, रायता आदि पोषाहार का लंच भी आयोजित किया गया। इस मौके पर कुलानुशासक डाॅ दीपक कुमार, प्रो केएन पांडे, डाॅ तेजपाल, डाॅ बच्चन लाल, सीनियर अंडर ऑफिसर मयंक लोहनी, अंडर ऑफिसर आर्यन बिष्ट, कार्पोरल वैशाली अग्रवाल, कैडेट स्नेहा अलमिया, रिया बिष्ट, कविता भूमिका भट्ट, संगीता बहुगुणा, अंजू नेगी, नेहा, नेहा मेहता, ललित सिंह, गौरव पूरी,राहुल चम्याल, संदीप रावल, योगेश बिष्ट मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *