नालागढ़ का रण : मंत्री हर्षवर्धन भी पहुंचे हरदीप बावा के लिए वोट मांगने नालागढ़, बोले- जयराम फैला रहे भ्रम

नालागढ़। विधानसभा के क्षेत्र के 10 जुलाई को होने वाले उपचुनावों को लेकर प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान भी नालागढ़ दौरे पर पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा के लिए चुनाव प्रचार किया। उन्होंने नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों से बावा हरदीप सिंह के लिए वोट की अपील की।

इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि जिस विधायक को 5 साल के लिए जनता ने चुनकर विधानसभा भेजा था और वह 14 माह में ही इस्तीफा देकर आ गया, उससे जनता अब सवाल पूछ रही है कि ऐसा क्यों किया, क्या ऐसी मजबूरी रही, इस पर ठाकुर कुछ नहीं बोलते।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : महिला अपराध की बढ़ती घटनाओं के विरोध में विधायक के साथ कांग्रेस का प्रदर्शन

विश्वासघात : सोलन के सुमन हत्याकांड की अब तक की कहानी सुनिए तेजपाल नेगी की जुबानी

उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी को लेकर क्षेत्र की जनता में खास रोष है, उन्होंने नालागढ़ की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर द्वारा उनका कोई भी काम नहीं रोका और उनके खुले मन से विकास कार्य करवाए लेकिन पूर्व विधायक द्वारा राज्यसभा के चुनावों के दौरान अपने वोट को बेचा गया।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ का रण : निर्दलीय हरप्रीत सैणी भी लगा रहे दम, भाजपा-कांग्रेस दोनों पर ही साध रहे निशाना

वाह जी! मटन के शौकीनों के लिए आने वाला है मशरूम का शाकाहारी वैगन मीट

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह सरकार जाने वाली है और इससे पहले भी पिछले उप चुनाव में उन्होंने कहा था कि 4 जून को दो सरकारी बनेगी एक केंद्र की और दूसरी प्रदेश की, लेकिन उसमें हुआ कुछ नहीं बल्कि कांग्रेस द्वारा चार सीटे उपचुनाव में भी जीती गई है।

सोलन के प्रदीप से पूछो हंस कैसे लाते हैं जिंदगी में बहार

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : …और भारतीय गेंदबाज छीन लाए दक्षिण अफ्रीका के कब्जे से टी—20 वर्ल्ड कप, देश में आधीरात को मनाया जा रहा जश्न

उन्होंने कहा कि नालागढ़ का इतिहास रहा कि अगर भाजपा की सरकार हो तो यहां से कांग्रेस का विधायक होता है। अगर कांग्रेस की सरकार हो तो यहां से अन्य पार्टी का विधायक होता है लेकिन इस बार जनता के पास बहुत बड़ा सुनहरा अवसर है कि जिस पार्टी की प्रदेश में सरकार है। उस ही पार्टी प्रत्याशी को जिताकर विधानसभा भेजा जाए ताकि क्षेत्र का विकास हो सके। उनका कहना था कि अगर फिर नालागढ़ की जनता द्वारा विपक्षी पार्टी के नेता को जिताकर विधानसभा भेजा गया तो क्षेत्र का विकास रुक जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *