गुमशुदा व्यक्ति हल्द्वानी से सकुशल बरामद, परिजनों ने जताया पुलिस का आभार
अल्मोड़ा। भंडारी गांव थाना गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति द्वारा दि0 29.02.2024 को उनका पुत्र धौलछीना बाजार में किसी कार्य से आने व अभी तक घर वापस नहीं आने, के सम्बन्ध में थाना धौलछीना में गुमशुदगी दर्ज कराई गयी थी।
जिसके बाद एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशन पर सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष धौलछीना श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में थाना धौलछीना पुलिस द्वारा गुमशुदा व्यक्ति की खोजबीन शुरु की गई । धौलछीना पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा के बारे में सुरागरसी-पतारसी व जानकारी जुटाकर अथक प्रयासों से दिनांक 30.03.2024 को हल्द्वानी जनपद नैनीताल से गुमशुदा व्यक्ति को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
परिजनों द्वारा धौलछीना पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।