ब्रेकिंग न्यूज : हरियाणा के नारायणगढ़ में मिला सुसाइड की बात कहकर लापता हुआ सिरमौर पुलिस का हवलदार

नाहन। एसपी से मुलाकात के बाद कार में सुसाइड करने जाने की बात कहते हुए वीडियो बनाकर लापता हुआ मुख्य आरक्षी को आखिरकार सीआईडी क्राइम ने ढूंढ निकाला है। सीआईडी क्राइम की डीआईजी डॉ. जीके चौधरी ने इस खबर की पुष्टि कर दी है। लापता हवलदार को हरियाणा के नारायण गढ़ के नजदीक से ढूंढ निकाला गया है। वह 11 जून की रात से लापता था।

इस मामले में क सीआईडी के अधिकारी कल पत्रकारवार्ता कर सकते हैं। पुलिस के हवलदार की गुमशुदगी को लेकर सोशल मीडिया के चर्चाओं का बाजार गर्म था। उसने अपने अंतिम वीडियो में पुलिस अधिकारियों के छोटी सी मारपीट के मामले में आरोपी पक्ष पर गंभीर धाराएं लगाने का दवाब बनाने का आरोप लगाते हुए कहा था पुलिस अच्छी है लेकिन अधिकारियों के दवाब के आगे वह हार गया है। इसलिए वह आत्महत्या करने जा रहा है। वीडियो में उसने स्वयं बताया था कि वह एसपी सिरमौर से मिलकर लौट रहा है। उसने यह वीडियो कार में बैठकर कालांअब वापस लौटते समय बनाया था। सीआईडी के डीआईजी इस वीडियो के वायरल होने और हवलदार के लापता होने के बाद से कालाअं थाने में ही डटे हुए थे। अब भी वे थाने में लापता हुए हवलदार की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

हिमाचल में तीन विस उपचुनाव : मरे हुए सांपों को तो गले में नहीं डाल लिया भाजपा ने

घटनाक्रम के अनुसार 8 जून की शाम कालाअंब थाना में आईपीसी की धारा-341, 323, 147, 148, 149 के तहत मामला दर्ज हुआ। इसमें पंजाब के रहने वाले कुछ लोगों के खिलाफ स्थानीय ट्रैक्टर चालक से मारपीट का आरोप लगा था। मार पिटाई से जुड़ा 33 सैकेंड का वीडियो भी सामने आया है। इसमें एक व्यक्ति को डंडों से पीटते हुए दिखाया गया है।

9 जून को बतौर मुख्य आरक्षी जसवीर सैनी ने जांच शुरू कर दी। इसी रात मार पिटाई के पीड़ित पक्ष ने मुख्य आरक्षी को एक वीडियो सबूत के तौर पर उपलब्ध होने की बात कही। इस वीडियो के आधार पर आईपीसी की धारा-307 की मांग होने लगी।
ऐसी भी जानकारी है कि 10 जून की सुबह मुख्य आरक्षी को नाहन में डीएसपी मुख्यालय के कार्यालय में तलब किया गया। डीएसपी के उचित दिशा-निर्देश लेने के बाद जांच अधिकारी वापस कालाअंब लौटा।
जानकारी के अनुसार 11 जून की दोपहर मुख्य आरक्षी को एसपी कार्यालय में तलब किया गया। परिवार की मानें तो इसी रात मुख्य आरक्षी जसवीर सैनी लापता हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : श्रद्धा भाव से मनाया गुरुदेव अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस

नालागढ़ का रण : निर्दलीय खड़े होकर न बिगाड़ दें खेल

12 जून की शाम अचानक ही मुख्य आरक्षी जसवीर सैनी द्वारा बनाया गया वीडियो सबसे पहले व्हाट्सएप पर वायरल होने लगा। मुख्य आरक्षी का परिवार रात देर शाम ही कालाअंब पहुंच गया। व्यापक स्तर पर हैड कांस्टेबल की तलाश की जाने लगी। रात के वक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा भी हैड कांस्टेबल के परिजनों से मिलने पहुंचे।
13 जून की सुबह मामले में बड़े स्तर पर बवाल पैदा हो गया। पांवटा साहिब की नवादा पंचायत के ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय में हल्ला बोल दिया। अतिरिक्त उपायुक्त से जांच को उच्चाधिकारियों को ट्रांसफर करने की मांग की गई। इसके बाद प्रदर्शनकारी एसपी कार्यालय में भी पहुंचे। यहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्रदर्शनकारियों से बात की। इसके बाद प्रदर्शनकारी वापस लौट गए। शाम होने से पहले ही ये खबर सामने आ गई कि समूचे मामले की जांच की जिम्मेदारी सीआईडी-क्राइम के डीआईजी को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उपचुनाव : उत्तराखंड के बदरीनाथ से लखपत, मंगलौर में काजी, हिमाचल के नालागढ़ से बावा हमीरपुर से पुष्पेंद्र वर्मा कांग्रेस के प्रत्याशी

सिरमौर के राजगढ़ की खुमानी की धमक देश भर में

13 जून की शाम स्टेट सीआईडी -क्राइम के डीआईजी डॉ. डीके चौधरी जांच के लिए नाहन के सर्किट हाउस पहुंच गए। इसी दौरान 8 जून की मारपीट से जुड़ा 33 सैकंड का वीडियो भी सामने आया। ये वीडियो उसी पक्ष ने उपलब्ध करवाया जो घटना में आईपीसी की धारा 307 को शामिल करने की मांग कर रहा था। घायलों की तस्वीरें भी साझा की गई।
13 जून की शाम नाहन के सर्किट हाउस में लापता पुलिस जवान की पत्नी अनीता देवी ने डीआईजी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा और एसपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की मांग की। साथ ही यह भी मांग की गई है कि जांच में सिरमौर पुलिस के किसी भी अधिकारी को शामिल न किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर: आपदा प्रबंधन के तहत मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन

14 जून को कालाअंब क्षेत्र के रहने वाले जगपाल ने डीसी से मुलाकात की। साथ ही आरोप लगाया कि मुख्य आरक्षी जसवीर सैनी द्वारा जांच में लापरवाही बरती जा रही थी। इसी दौरान समाजसेवी नत्थू राम पत्रकारवार्ता में खुलकर मुख्य आरोपी के पक्ष में उतर गए। समाजसेवी ने पुलिस अधीक्षक को निलंबित करने की मांग उठाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *