सितारगंज : विधायक ने फ्रंटलाइन वर्करों को मेडिकल उपकरण देने के लिए स्वीकृत किए 48.80 लाख
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। विधायक सौरभ बहुगुणा ने कोरोना महामारी में फ्रंट लाइन वर्करों के लिए मेडिकल उपकार खरीदने के लिए 48.80 लाख रुपये स्वीकृति दी है। उन्होंने सीडीओ को पत्र भेजकर तत्काल धनराशि अवमुक्त करने की मांग की है। विधायक सौरभ बहुगुणा सितारगंज विधानसभा क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में विधायक ने आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सफाई कर्मियों के कोरोना से बचाव के लिए एन-95 मास्क, मास्क के कपड़े, सैनिटाइजर, सैनिटाइजर छिड़काव करने वाली मशीन, टैंक एवं ट्रैक्टर, कोरोना किट, पीपीई किट, हेड कैप, नेबुलाइजर, पोर्टेबल एक्सरे मशीन, जनरेटर डिजिटल, मल्टीपल कार्डियक मॉनिटर खरीदने के लिए 48.80 लाख रुपये स्वीकृत किये है। विधायक ने सीडीओ को पत्र भेजकर जल्द धनराशि अवमुक्त करने को कहा है। विधायक ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि सरकार की गाइड लाइन का लोग पालन करें। साथ ही बिना मास्क के घर से न निकलें।