बागेश्वर न्यूज़ : विधायक भौर्याल ने किया शामा क्षेत्र के गांवों का भ्रमण, बोले- ग्राम प्रधान करें जनता के स्वास्थ्य के प्रति कार्य
बागेश्वर। कपकोट के विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने शामा क्षेत्र के गांवों का भ्रमण किया तथा लोगों को कोविड नियमावली का पालन करने को कहा। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि सरकार ने प्रत्येक गांव के ग्राम प्रधान को कोविड रोकथाम के लिए कार्य करने के लिए बीस हजार रूपये दिए गए हैं जिसे ग्राम प्रधान कोविड कार्यों में खर्च करें तथा जनता के स्वास्थ्य के लिए कार्य करें।
विधायक व ब्लाक प्रमुख गोविंद दानू ने शामा, लीती, रातिरकेटी, बड़ी पन्याली, मल्खा डुगर्चा, गोगिना, कीमू, हामटी कापड़ी आदि गांवों का भ्रमण किया तथा वहां के ग्रामीणों का हाल चाल जाना। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता होने पर उनसे संपर्क करें हर संभव मदद की जाएगी।
इस दौरान ग्रामीणों ने शामा स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस प्रदान किए जाने पर विधायक भौर्याल का आभार व्यक्त किया। उनके साथ देवेंद्र गड़िया, शीतल रौतेला, नारायण सिंह, सुनीता देवी, पार्वती देवी, चामू सिंह, सुरेंद्र मेहता, उमा देवी, खष्टी कोरंगा, प्रभा देवी, निर्मला देवी समेत सहायक अध्यापक बलवंत सिंह, धन सिंह, सुंदरराम व उमा देवी आदि उपस्थित थे।