लालकुआं न्यूज़ : विधायक दुम्का ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बांटी कोविड किट

लालकुआं। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विधायक नवीन दुम्का ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कोविड किट बांटी जिससे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ग्रामीण क्षेत्र में काम करने में आसानी होगी।

सामुदायिक विकास केंद्र डूंगरपुर में आज विधायक दुम्का ने एक दर्जन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कोविड किट का वितरण किया। विधायक निधि 2020-21 के फंड से जारी कोविड-19 किट 174 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बांटने का लक्ष्य रखा गया है।

इस किट में ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने के लिए स्वास्थ्य संबंधित उचित समान दिया गया है। सामुदायिक केंद्र में आज आयोजित कार्यक्रम में विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने कहा कि कोरोनाकाल में स्वास्थ्य विभाग, आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मिलकर अपनी परवाह किए बिना बहुत अच्छा कार्य किया है। जिसका परिणाम यह रहा कि हम इस संक्रमण को अधिक से अधिक फैलने से रोकने में कामयाब हो रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

खंड विकास अधिकारी निर्मला जोशी ने क्षेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस किट में उपयोग में आने वाली भाप लेने वाली मशीन, साबुन, थर्मामीटर, तौलिया, सेनेटाइजर, छाता, कपड़े के मास्क, ग्लब्ज, ऐपण, ऑक्सीमीटर, टार्च उपयोगी वस्तु मौजूद है जिससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने में आसानी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश

इस दौरान ग्राम प्रधान संगठन कि हल्द्वानी ब्लॉक अध्यक्ष रुकमणी नेगी, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख श्रीकांत पांडे, ग्राम प्रधान मीना भट्ट, ग्राम प्रधान हरीश बिरखानी, क्षेत्र पंचायत रिंकू पाठक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री चंपा गोस्वामी, गीता पंत, मंजू आर्य, रमा सुनाल, हेमा दुर्गापाल, भाजपा नेता इंदर सिंह बिष्ट, हरीश भट्ट, आन सिंह पवार, सामाजिक कार्यकर्ता पूरन जोशी, भास्कर भट्ट मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *