बागेश्वर न्यूज : अब बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने पर विधायक निधि से एक करोड़ खर्च करेंगे चंदन दास
बागेश्वर। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन विश्व बैंक के सहयोग से लगाई जाएगी। इस जानकारी के बाद स्थानीय विधायक चंदन दास ने मशीन के लिए विधायक निधि से दिए जाने वाले एक करोड़ रूपये की घोषणा को स्थगित करते हुए उक्त राशि को क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च करने का ऐलान किया है। दरअसल बागेश्वर विधानसभा के विधायक चंदन दास ने कोविड महामारी के अलावा सामान्य काल में सीटी स्केन मशीन की आवश्यकता को देखते हुए विधायक निधि से एक करोड़ रूपये देने की घोषणा की थी। इसके लिए उन्होंने सीएमओ को प्रस्ताव बनाने के लिए कहा था। सीएमओ बीडी जोशी ने इसका प्रस्ताव स्वास्थ्य महानिदेशक को भेजा।
जिस पर स्वास्थ्य महानिदेशक ने अवगत कराया है कि विश्व बैंक द्वारा बागेश्वर में इस मशीन को लगाया जा रहा है। इस पर विधायक चंदन दास ने खुशी जताते हुए कहा कि इस एक करोड़ की राशि को वे जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ही खर्च करेंगे। उन्होंने इसके लिए जनता से सुझाव मांगे हैं। दास ने कहा कि जनता ऐसे सुझाव दें जिससे इस राशि से ऐसे उपकरण जोड़े जा सकें जो जनपद की जनता को स्थायी लाभ प्रदान करें। इधर इस संबंध में कई लोग विधायक को सुझाव दे रहे हैं। विधायक ने बताया कि प्राप्त सुझावों पर स्वास्थ्य विभाग के
अधिकारियों से चर्चा करके वे अपनी विधायक निधि की राशि को जारी करेंगे।
सीएमएस व फार्मेसिस्ट की नियुक्ति पर विधायक गंभीर
बागेश्वर। विधायक चंदन दास ने कहा है कि जिला चिकित्सालय में बेहतर
प्रबंधन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य
सचिव से वार्ता की गई है। जल्द ही जिला चिकित्सालय में स्थायी सीएमएस व
चीफ फार्मेसिस्ट की तैनाती कर दी जाएगी। जिससे और अधिक बेहतर सुविधा जनता
को मिल सकेगी।