बिलासपुर न्यूज : विधायक त्रिलोक जमवाल ने कार्यकर्ताओं को दिए चुनाव लड़ने के टिप्स

सुमन डोगरा, बिलासपुर। मंगलवार को सदर मंडल चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई। भाजपा के जिला अध्यक्ष एवं चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक स्वतंत्र सांख्यान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी एवं सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल के साथ ही उत्तराखंड के भेल रानीपुर से विधायक आदेश चौहान ने प्रवासी प्रभारी के रूप में विशेष तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। बैठक में चुनाव प्रबंधन समिति का विस्तार करने के साथ ही कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने के टिप्स दिए गए ।

त्रिलोक जमवाल ने कहा कि भाजपा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में हुए चहंुमुखी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है, वहीं विकास के नाम पर कांग्रेस की झोली खाली है। वह यह चुनाव भी झूठे वादों और छल-कपट की राजनीति से जीतना चाहती है।

प्रधानमंत्री ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। भाजपा का संकल्प पत्र भी इसी पर आधारित है। इसके विपरीत कांग्रेस के घोषणा पत्र से उसके इरादे साफ हो चुके हैं। देश के विकास की बात करने के बजाए कांग्रेस की नजर लोगों की संपत्ति पर है। सत्ता में आने पर वह आर्थिक सर्वेक्षण के माध्यम से लोगों की खून-पसीने की कमाई पर कब्जा करना चाहती है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देते हुए कहा कि वे मोदी सरकार की उपलब्धियां और जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत करवाने के साथ ही कांग्रेस के झूठ और गलत इरादों की पोल भी खोलें। प्रवासी प्रभारी आदेश चौहान ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए काम करने को कहा।

उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव की तुलना में प्रत्येक बूथ से भाजपा की बढ़त में वृद्धि के लिए वे फील्ड में डट जाएं। बैठक के दौरान चुनाव के मद्देनजर पार्टी के अगले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बनाई गई। इस कड़ी में सदर मंडल का पन्ना प्रमुख सम्मेलन 9 मई को होगा। चुनाव प्रचार अभियान को धार देने के लिए विधायक त्रिलोक जमवाल सेक्टर और ग्राम केंद्र स्तर पर क्षेत्र का दौरा करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  viral video: क्या है चंडीगढ़ के 'डीजल पराठे' की सच्चाई? भड़के लोग, रेस्तरां के मालिक ने दी सफाई

बैठक में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बृजलाल ठाकुर, जिला महामंत्री प्यारेलाल चौधरी, पूर्व अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, सदर मंडल अध्यक्ष हंसराज ठाकुर, विस्तारक श्यामलाल ढटवालिया, शहरी इकाई अध्यक्ष मदन राणा तथा बेलीराम टैगोर, भीम चंदेल, भुवनेश्वरी लुंबा, विनोद शर्मा, स्वदेश ठाकुर, सोनल शर्मा, प्रोमिला चंदेल, रोशनलाल व अर्जुन सिंह समेत कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : चंडीगढ़ पुलिस की हिमाचल में कार्रवाई, अंतरराज्यीय नेटवर्क का पर्दाफाश, भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद, 7 तस्कर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *