बद्दी ब्रेकिंग : भीड़ ने दिन दहाड़े ट्रक आपरेटर यूनियन के सामने चार युवकों को धुना, एक क मौत दूसरा गंभीर

बद्दी। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बद्दी के ट्रक आपरेटर यूनियन में सामने दिनदिहाड़े बेकाबू भीड़ ने चार युवकों की डंडों -लात घुसों और जो भी हाथों में आया उसके साथ जमकर पिटाई कर दी। जिसमें एक युवक ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

जिसे इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके का जायजा लेने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।

कंगना के बयान से भाजपा का किनारा और यह क्या कर दिया…#shorts

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : नौणी विश्वविद्यालय में पीपीपी मोड के तहत एग्री इन्क्यूबेशन सेंटर हुआ शुरू


पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जाँच में सामने आया कि गांजे की सप्लाई करने वाले राहुल रॉय नामक युवक के साथ ट्रक आपरेटर यूनियन में पैसे के लेन देन को लेकर विवाद बढ़ गया और विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दो गुटों में जमकर लड़ाई हो गई और एक तरफ की भीड़ ज्यादा होने के चलते चार युवकों को डंडो, लात घुसों से जमकर पिटा गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई है।

हल्द्वानी में बालक से गलत काम #shorts #haldwani

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सैंपलिंग करवाई। उसके अलावा पुलिस हर पहलू से इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने क्षेत्र की जनता की सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस बल बढ़ा दिया गया है, ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अशांति जैसा माहौल पैदा ना हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार

मोदी की एक और चुनौती लाओ तराजू


इस बारे मीडिया से बातचीत करते हुए एसपी बद्दी इल्मा अफरोज ने बताया कि ट्रक आपरेटर यूनियन में गांजे के सप्लायर और लोगों में विवाद हो गया। जिसमें गांजे का सप्लायर और उसके तीन अन्य साथियों के साथ जमकर मारपीट की गई। जिसमें एक युवक हरियाणा के सेक्टर 12 निवासी राहुल की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  गैंगरेप पीड़िता ने दी चेतावनी, इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगी जान

कंगना रणौत की दोस्ती पर बातें सुन हैरान रह जाएंगे #shorts

उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और साथ ही मौके पर फारेंसिक टीम को बुलाकर सैंपल एकत्रित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में माहौल खराब ना हो इसलिए क्षेत्र में पुलिस बल बढ़ा दिया गया है, एसपी बद्दी ने क्षेत्र की जनता से शांति की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *