बिलासपुर न्यूज : देश को अपना परिवार मानते हैं मोदी, बनाकर देना चाहते हैं विकसित भारत: कटवाल

सुमन डोगरा, बिलासपुर। झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं। जिस तरह परिवार का मुखिया अपने बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए कुछ करके जाना चाहता है, उसी तरह मोदी देशवासियों को विकसित भारत बनाकर देना चाहते हैं।

उनके इस संकल्प को देखकर देशवासी खुद को मोदी का परिवार मानकर उन्हें लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की ठान चुके हैं। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह पार्टी अपना अखिल भारतीय स्वरूप पहले ही खो चुकी है। कांग्रेस लोकसभा की मुश्किल से आधी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। आलम यह है कि प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे राहुल गांधी को भी अपनी हार का डर सता रहा है। इसी वजह से वह वायनाड के बाद रायबरेली से भी चुनाव मैदान में उतरने पर मजबूर हुए हैं, लेकिन उन्हें दोनों सीटों पर मुंह की खानी पड़ेगी।


झंडूता विधानसभा क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प पदयात्रा के तहत सोमवार को बडोल पंचायत के तन्यूर व थुराण बूथों के तहत तन्यूर, बडोल, जमली, थुराण बाग, जवाह, पोली, पंजीण, जंजघर प्लाॅट व नशान में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए जीतराम कटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के सपने पूरे करने का संकल्प लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : हमीरपुर के नादौन कालेज के असिस्टेंट प्रोफसर पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

गरीब, दलित और वंचित लोग दशकों से कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे थे। मोदी ने 10 वर्षों में उन समस्याओं का समाधान करके इन वर्गों को गरीबी और अन्याय के अंधेरे से बाहर निकाला है। उन्होंने बजट का मुख और विकास का रुख गांवों तथा पिछड़े इलाकों की ओर भी मोड़ा है। इससे पिछड़ा होने का दंश झेल रहे इलाकों में भी विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। गांवों के समृद्ध होने से लोगों का शहरों की ओर पलायन भी रुका है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी


जीतराम कटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया है, वहीं कांग्रेस और उसके सहयोगी दल देश को विनाश की ओर ले जाना चाहते हैं। मोदी के दमदार और मजबूत नेतृत्व की वजह से दुश्मन देश जहां भारत की ओर आंख उठाकर देखने से भी डरते हैं, वहीं कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल दुश्मन देशों का गुणगान करने में जुटे हैं।

यह चुनाव राष्ट्रवादी भाजपा और देश विरोधी विपक्षी दलों तथा अयोध्या में राम मंदिर बनाने वालों और राम भक्तों पर गोली चलाने वालों के बीच है। इसमें निश्चित तौर पर जीत देश और राम भक्तों की ही होगी। भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ जहां 400 से अधिक सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बनाएगी, वहीं हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर अपने ही पिछले रिकाॅर्ड को तोड़कर लगातार पांचवीं बार भगवा परचम लहराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *