हिमाचल न्यूज: विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, 9 सितंबर तक चलेगा

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया है। 9 सितंबर तक चलने वाले इस सत्र में कुल 10 बैठकें रखी गई हैं। मानसून सत्र हंगामेदार रहने के आसार है। विपक्ष विधायक दल की बैठक में इसके साफ संकेत दे चुका है और वह सता पक्ष को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत


विधानसभा के मॉनसून सत्र के लिए सदस्यों ने 936 सवाल पूछे हैं, जिनमें से 640 तारांकित प्रश्न है। इन सवालों का मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल में उनके सदस्य मौखिक जवाब देंगे। इसके अलावा 296 अतारांकित प्रश्न भी है, इनका जवाब लिखित में सदस्यों को दिया जाएगा। सभी प्रश्न संबंधित विभागों को जवाब के लिए भेज दिए गए है।

कमजोर दिल वाले न देखें। बद्दी में हिंसक भीड़ का नंगा नाच, एक मारा गया। #viralvideo


इस विधानसभा में बीजेपी पहली बार 28 विधायकों के साथ सदन में आएगी। प्रदेश में 9 सीटों पर हुए विधानसभा उप चुनाव में 3 सीटों पर भाजपा विजयी रही है। इसके बाद विधानसभा में भाजपा के विधायकों की संख्या 25 से बढ़कर 28 हुई है। वहीं कांग्रेस के पास पहले की तरह 40 विधायक हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *