कोरोना की चौथी लहर… दिल्ली में सातवें दिन 2 हजार से ज्यादा केस, मोदी कल करेंगे सभी मुख्यमंत्रियों से बात

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। देश में लगातार 7वें दिन कोरोना के 2 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 2,483 नए मामले मिले। वहीं राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1204 नए केस सामने आए हैं। सोमवार को दिल्ली में 1011 केस मिले थे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

देहरादून…ब्रेकिंग : कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा हुए कोरोना संक्रमित


इस बीच कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा कि जून के अंत में कोरोना की चौथी लहर पीक पर हो सकती है। उन्होंने IIT कानपुर की स्टडी का हवाला देते हुए कहा कि इसका प्रभाव अक्टूबर तक रहेगा। इसे देखते हुए कर्नाटक सरकार ने राज्य में फेस मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

हे भगवान… भान्जे को इश्क हो गया मामी की जेठानी की बहू से, मामी बीच में आई तो दोनों ने कर दिया कत्ल, गिरफ्तार


देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर 12 बजे सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग करेंगे। बता दें कि देश में पिछले एक हफ्ते से लगातार दो हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं। सबसे ज्यादा चिंता राजधानी दिल्ली को लेकर है, जहां रोज 1 हजार से ज्यादा केस मिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *