अल्मोड़ा—- पालिका द्वारा आयोजित स्वच्छता सप्ताह में 200 से अधिक महिलाओं ने किया प्रतिभाग निकली रैली

  
अल्मोड़ा – नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया गया है इस आयोजन के चौथे दे० एन०एल०एम० के तहत गठित लगभग 200 से अधिक महिलाओं द्वारा सहभागिता की गयी। महिलाओं एवं व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों द्वारा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। साथ ही गीले तथा सूखे कूड़े का सोर्स पर ही पृथ्वीकरण करने का संकल्प लिया गया।

इसके बाद महिलाओं द्वारा माल रोड से लाला बाजार तक स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली गयी। यह रैली स्वच्छता अभियान की सबसे बड़ी रैली रही। इस मौके पर आम जन मानस द्वारा महिला रैली की प्रशंसा की गयी। उक्त के अतिरिक्त वार्ड राजपुर में धूनी मन्दिर के पास विवेकानन्दपुरी में जी० जी०आई०सी० के पास रामशिला वार्ड में पुराना अमर उजाला कार्यालय के पास विशेष सफाई का कार्य किया गया। स्वच्छता अभियान में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र द्वारा समूह की महिलाओं को स्वच्छता को प्रति जागरूक करने के साथ-साथ स्वच्छता शपथ भी दिलाई गयी।

इस मौके पर अधिकारी भरत त्रिपाठी द्वारा नौलों की सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी। अभियान में कमल पाठक, वामन सिंह, मनोज कर्नाटक, रमेश तिवारी दीपा जोशी गीता मदर सहित स्वयं सहायता समूह से जयापाशान्ती जोशी, गीता जोशी, रजनी टम्टा, सरस्वती ठाकुर, राजन्दी काही, नीमा नगरकोटी, नीरू मेहरा, सन्जु गुरुरानी, पुष्पा रावत, राधा नेगी, कान्ता नेगी द्वारा जीना, गोविन्दी भटट अंजली वाणी, किरन तिवारी, चन्द्रा देवी, ममता साह, रीता बिष्ट, संतोष टम्टा, हेमा टम्टा, चंचल लोहनी, प्रियंका दुर्गापाल, मुख्या दुर्गापाल, रजना भण्डारी रज्जू टम्टा, सुषमा टम्टा, सुनीता मसीह, दीपा भण्डारी, माधवी मेहरा, सोनी तिवारी सहित लगभग 150 महिलाएं उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *