ओमीक्रोन… बाप रे : 10 हफ्तों के भीतर दुनिया में नौ करोड़ से ज्यादा नए मामले
जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक ने मंगलवार को कहा कि 10 सप्ताह पहले कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप सामने आने के बाद से अब तक संक्रमण के नौ करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी की शुरुआत हुई थी। डब्ल्यूएचो के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेबरेसस ने आगाह किया कि हालांकि ओमीक्रोन, वायरस के अन्य स्वरूपों जितना घातक नहीं है फिर भी इससे बचकर रहने की जरूरत है।
उत्तराखंड… चुनाव ड्यूटी को जा रहे एसएसटी मजिस्ट्रेट पर हमला कर कैश-अंगूठी लूटी
उन्होंने कहा कि दुनियाभर के ज्यादातर क्षेत्रों से मौतों की संख्या में वृद्धि की बेहद डराने वाली खबरें आ रही हैं।