सुप्रभात ! आज का पंचांग, मां भगवती व श्री गणेश के पूजन से बनाएं दिन को शुभ और पढ़ें आज का इतिहास, कौन जन्मे थे आज

दिनांक 16 जून 2021, दिवस बुधवार, ज्येष्ठ माह , शुक्ल पक्ष,षष्ठी 10:47pm तक फिर सप्तमी
सूर्योदय 05:28 am, सूर्यास्त 07:17 pm, मघा नक्षत्र, सूर्य राशि मिथुन, चन्द्र राशि सिंह,
करण कौलव 10:56am तक फिर तैतिल, योग हर्षण शुभ मुहूर्त अभिजीत नहीं, विजय मुहूर्त 02:39pm से 03:39pm तक, गोधुली मुहूर्त 07:03pm से 07:29pm तक, राहुकाल- दोपहर 12 बजे से 01:30बजे तक रहेगा। इस समय के दौरान कोई भी मंगल या शुभ काम आरंभ करना उचित नहीं है। आज भगवान शिव की उपासना के साथ दुर्गा माता की पूजा भी करें। आज हरे वस्त्र के दान का बहुत महत्व है। आज किसी मंदिर में गणेश जी की पूजा करें व गणेश चालीसा का पाठ करें। आज सूर्य का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए श्री आदित्यहृदयस्तोत्र के पाठ करने का अनन्त पुण्य है। अभिजीत मुहूर्त का समय सबसे बेहतर होता है। इस शुभ समय में कोई भी कार्य प्रारंभ कर सकते हैं । विजय व गोधुली मुहूर्त भी बहुत ही सुंदर होता है।

श्री गणेश को इन भजनों से करें प्रसन्न

https://youtu.be/7pN_csa7yD0

मां भगवती को मनाएं इन भजनों के साथ

आज का इतिहास
1858 – प्रथम भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान मोरार की लड़ाई लड़ी गई
1884 – यूएसए दुनिया का पहला रोलर कोस्‍टर न्‍यूयॉर्क के कोनी द्वीप में खोला गया, इसका नाम स्विचबैक रेलवे रखा गया
1890 – अमेरिकामें दूसरा मैडिसन स्क्वाॅयर गार्डन खोला गया
1903 – नॉर्वे के रोल्ड अमंडसेन ने कनाडा के द्वीपों को पार अटलांटिक और प्रशांत महासागरों को जोड़ने वाले समुद्री मार्ग की खोज की इस रास्ते को नॉर्थवेस्ट पैसेज कहते हैं
1903 – फोर्ट मोटर कंपनी चालू हुई
1903 – पेप्‍सी कोला एक आधिकारिक ट्रेडमार्क बना
1911 – IBM कंपनी की स्‍थापना न्‍यूयॉर्क में हुई पहले इसका नाम Computing-Tabulating-Recording Company था
1963 – 26 वर्षीय रूसी महिला लेफ्टिनेंट वलेंटीना तेरेशकोवा अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने वाली दुनिया की पहली महिला थीं
1977 – ओरेकल कॉर्पोरेशन को समाविष्‍ट किया गया
1983 – छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास विश्वविद्यालय की स्थापना हुई
1992 – ‘डायना-ए ट्रू स्टोरी’ के नाम से प्रकाशित किताब में बताया गया कि डायना ने पिछले दस साल में कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की
2007 – सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में लगातार सबसे लम्बे समय तक रहने वाली महिला बनीं
2007 – एड्स पर जागरूकता फैलाने के लिए शिल्पा को सिल्वर स्टार अवार्ड से नवाजा गया
2008 – मशहूर शायर वसीम बरेलवी को प्रथम फ़िराक़ गोरखपुरी पुरस्कार प्रदान किया गया
2010 – भूटान तंबाकू पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश बन गया है तंबाकू नियंत्रण अधिनियम तंबाकू और तंबाकू उत्पादों को नियंत्रित करता है
2012 – चीन ने स्‍पेसक्राफ्ट Shenzhou 9 को लांच किया
2012 – यूनाइटेट स्‍टेट एयरफोर्स रोबोटिक बोइंग X-37B spaceplane अपने मिशन पूरा कर पृथ्‍वी पर वापस लौटा
2019 – ट्रेड वार बढने पर भारत ने अमेरिकी माल पर टैरिफ बढाया

आज के दिन जन्मे व्यक्ति
1910 – स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ तथा उड़ीसा और मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल – सी. एम. पुनाचा
1920 – भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल – महमूद अली ख़ाँ
1920 – हिन्दी फ़िल्मों के पार्श्वगायक और संगीतकार – हेमन्त कुमार
1920 – मेक्सिको के राष्ट्रपति – जोस लोपेज़ पोरेटील्लो
1931 – भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी – डॉ. ब्रह्मदेव शर्मा
1950 – हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता – मिथुन चक्रवर्ती
1956 – प्रसिद्ध साहित्यकार – सुरेश कांत

यह भी पढ़ें 👉  19 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

आज के दिन हुए निधन

1925 – महान् स्वतंत्रता सेनानी – देशबंधु चितरंजन दास
1944 – भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं रसायन विज्ञान का जनक – प्रफुल्ल चंद्र राय
2015 – भारतीय वास्तुकार और शहरी नियोजक – चार्ल्स कोरिया

यह भी पढ़ें 👉  18 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

महत्वपूर्ण दिवस

अफ़्रीकी शिशु दिवस
युवा दिवस (दक्षिण अफ्रिका)
अंतर्राष्ट्रीय एकता दिवस
परिवार के प्रेषण का अंतर्राष्ट्रीय दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *