राजनीति @ मोटाहल्दू : परिवर्तन यात्रा से पहले गुटबाजी में रंगी कांग्रेस, सड़कों में लगे फ्लैक्स बैनरों से पूर्व कैबिनेट मंत्री गायब
मोटाहल्दू। उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन यात्रा आज खटीमा से शुरू हो गई है, जोकि कई विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करने के बाद कल दोपहर लालकुआं विधानसभा में प्रवेश करेगी। इसको लेकर लालकुआं विधानसभा के कांग्रेसी कार्यकताओं व नेताओं ने जोर शोर से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
जहां एक और लालकुआं विधानसभा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह पंडाल बनाए जा रहे हैं। सड़कों में स्वागत द्वार लगाए जा रहे हैं। वहीं यहां के नेता परिवर्तन यात्रा के माध्यम से अपनी अपनी फोटो में फ्लेक्स व बैनर में दर्शा रहे हैं।
कुल मिलाकर इनमें से लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में विधायक व मंत्री रहे हरीश चंद्र दुर्गापाल की फोटो भी गायब दिख रही है, बात करेंगे यूथ कांग्रेस के साथ-साथ जिला संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा जो अपनी अपनी पोस्ट सोशल मीडिया के माध्यम से पेश की जा रही हैं, उसमें भी विधानसभा के कई नेताओं को नजर अंदाज किया गया है।
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा से ठीक पहले इस प्रकार की गतिविधियों को कांग्रेस के अंदर चल रही गुटबाजी कहें या कार्यकर्ताओं की भूल इसको लेकर पूरी विधानसभा में चर्चाओं का बाजार गर्म है। अब देखना यह होगा कि इस पूरे प्रकरण में अभी दुर्गापाल खेमे और कांग्रेस की ओर से क्या प्रतिक्रियाएं सामने आती हैं।