मोटाहल्दू न्यूज : स्वास्थ्य शिविर में दर्जनों में लोगों ने जांच कराई, ​शिविर जारी

मोटाहल्दू। कम्युनिटी मेडिसिन विभाग राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के संयुक्त तत्वाधान में हल्दुचौड़ डूंगरपुर स्थित पंचायत घर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और साथ में दवाई भी प्राप्त की।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल न्यूज : भवाली-अल्मोड़ा हाईवे में नौवें दिन भी नहीं चले भारी वाहन

इससे पूर्व स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ क्षेत्र विधायक नवीन चंद्र दुमका व ग्राम प्रधान मीना भट्ट ने संयुक्त रूप से किया।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : गौलापार में किशोरी से तीन युवकों ने किया रेप, फरवरी से जुलाई के बीच अलग —अलग स्थानों पर किया दुस्साहस, तीनों पहुंचे सलाखों के पीछे

उक्त शिविर में डेंटिस्ट, बाल रोग, मेडिसिन, डॉइनोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने प्रतिभाग किया। मिली जानकारी के मुताबिक शिविर में खबर लिखे जाने तक 50 से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका था और शिविर जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश ब्रेकिंग : वैंक्विट हाल के बाहर सीमेंट लदे बेकाबू ट्रक ने कई वाहन रौंदे, यूकेडी के केंद्रीय संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार समेत दो की मौत

इस दौरान मुख्य रूप से डा. संजय चौहान, डा. नजमुल आकिब खान, डा. शोभना मित्तल, डा. राकेश, डा. रूपाली, डा. किरन कुँवर, डा. साकेत, डा. गाय हेमलुम, डा. सोनू, डा. अनन्त सेमवाल, भाष्कर भट्ट, डा. रवि लसपाल, डा. कविता कनेरी, डा. प्रतीक्षा कनोजिया, एपी सिंह, भावना जोशी के अलावा दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *